Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 14.55 फीसदी वोटिंग
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 11 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 11 Nov 2025 9:52 AM
बिहार चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 14.55 फीसदी वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक कुल 14.55 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. कई इलाकों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं. महिलाओं और युवाओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है. सुरक्षा एजेंसियों ने संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके.
- 11 Nov 2025 9:49 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान दौरे पर रवाना, थिम्पू में वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भूटान के थिम्पू के लिए रवाना हो गए हैं. यह दौरा 11 से 12 नवंबर 2025 तक चलेगा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भूटान की शाही सरकार द्वारा आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव में भाग लेंगे और दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और साझेदारी पर भी चर्चा करेंगे.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यह यात्रा भारत और भूटान के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने का अवसर होगी. प्रधानमंत्री मोदी भूटान के प्रधानमंत्री और राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय सहयोग के कई क्षेत्रों पर वार्ता करेंगे.
- 11 Nov 2025 9:21 AM
जीतन राम मांझी की अपील- “इस बार और ज़्यादा वोट डालें NDA के पक्ष में, मोदी जी का ‘पूर्वोदय’ सपना बिहार को बदल रहा है”
बिहार में दूसरे चरण के मतदान के बीच केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लोगों से NDA के पक्ष में ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, “मैं दिल से अपील करता हूं कि जैसे आपने 6 नवंबर को मतदान किया था, वैसे ही इस बार और अधिक संख्या में वोट डालें. यहां डबल इंजन की सरकार काम कर रही है… नरेंद्र मोदी जी ने ‘पूर्वोदय’ का जो सपना देखा है, उसमें बिहार भी शामिल है. बिहार को जो आवंटन मिलना चाहिए था, उससे चार गुना ज़्यादा मिला है. इससे बेहतर सरकार कोई नहीं हो सकती.”
- 11 Nov 2025 9:19 AM
'सनातन व भारतीयों को डराकर नहीं झुकाया जा सकेगा', लाल क़िला मेट्रो स्टेशन ब्लास्ट पर बोले आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके की निन्दा करते हुए बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ऐसे हमले अक्सर कट्टर धार्मिक विचारधारा वाले लोगों द्वारा किए जाते हैं और यह भारत व सनातन पर निशाना होते हैं. उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए मारे गए लोगों के लिए ईश्वर से शांति की कामना की और कहा कि सनातनियों को संगठित होकर चरमपंथ को काबू में रखना होगा. "भारतियों और सनातनों की एकता तक पदयात्राएं जारी रहेंगी," उन्होंने जोड़ा.
- 11 Nov 2025 8:59 AM
बिहार चुनाव के बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद का तीखा हमला, कहा ‘मतदान केंद्रों पर लाठीचार्ज, लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा’
दूसरे चरण के मतदान के बीच निर्दलीय सांसद ने राज्य में मतदान प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा, “मतदान केंद्र नंबर 49 और 45 पर लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. मतदाताओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. मैंने DM से बात की है. जो कुछ हो रहा है, वह लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा के खिलाफ है. मैं बस इतना जानता हूं कि जिस ओर सीमांचल और कोसी खड़ा होगा, वही सरकार बनाएगा.”
दिल्ली ब्लास्ट पर उन्होंने केंद्र सरकार और गृह मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, “अमित भाई को चोरी मंत्रालय और चुनाव प्रबंधन मंत्रालय दे देना चाहिए, क्योंकि उन्हें सिर्फ चुनाव प्रबंधन में रुचि है. धमाके होते रहेंगे. बताइए, फरीदाबाद में हमारी एजेंसियां कहां थीं? इंटेलिजेंस क्या कर रही थी? पुलवामा से पहलगाम तक सैनिकों और कैंपों पर तीन दर्जन से अधिक हमले हुए, इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा? क्यों नहीं इस्तीफा देते?
- 11 Nov 2025 8:30 AM
जहानाबाद में वोट डालने पहुंचीं महिलाओं ने साझा किए अनुभव, एक मतदाता बोलीं - ‘मुझसे हिजाब उठाने को कहा गया’
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में वोट डालने पहुंचीं महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए. एक महिला मतदाता ने बताया, “मुझसे यहां हिजाब उठाने के लिए कहा गया, जिसका मैंने विरोध किया, क्योंकि आसपास बहुत लोग थे. अगर ज़रूरत है तो मैं अंदर जाकर ऐसा कर सकती हूं, लेकिन सबके सामने नहीं.”
- 11 Nov 2025 8:28 AM
दिल्ली ब्लास्ट केस पर DCP नॉर्थ राजा बंथिया का बयान, “जांच जारी है, फिलहाल कुछ निष्कर्ष नहीं”
दिल्ली ब्लास्ट मामले पर DCP नॉर्थ राजा बंथिया ने कहा, “फिलहाल जांच जारी है, हम इस समय किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते. FSL टीम मौके से विस्फोटक के निशान जुटा रही है और अपराध स्थल की बारीकी से जांच की जा रही है.”
- 11 Nov 2025 8:09 AM
दिल्ली ब्लास्ट के बाद बड़ा सर्च ऑपरेशन, 4 हिरासत में; लाल किला मेट्रो स्टेशन के दो गेट बंद
दिल्ली में बीती शाम हुए ब्लास्ट मामले में जांच तेज हो गई है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी में कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके दौरान चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के लिए सभी को स्पेशल सेल ऑफिस लाया गया है. फिलहाल ब्लास्ट की जांच कई एंगल से की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 और 4 को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें. दिल्ली पुलिस और मेट्रो प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं और पूरे इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
- 11 Nov 2025 8:07 AM
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के घर पर हमला, गोलियों से दहला लोअर डिर; 5 गिरफ्तार
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के लोअर डिर जिले में स्थित उनके घर ‘हुज्र’ (Hujra) पर हुआ, जिसमें घर की खिड़कियां, मेन गेट और गाड़ियों की पार्किंग एरिया को भारी नुकसान पहुंचा. घटना के वक्त नसीम शाह का परिवार घर पर ही मौजूद था, हालांकि सभी सदस्य सुरक्षित हैं, लेकिन वे हमले से बेहद सहम गए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने हमले में शामिल 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है. साथ ही, नसीम शाह के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हमले के वक्त नसीम शाह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ रावलपिंडी में मौजूद थे, जहां वे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. इसके बाद वे पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली T20 सीरीज में भी खेलते नजर आएंगे.
- 11 Nov 2025 7:12 AM
सनी देओल की टीम का बयान: धर्मेंद्र जी की हालत स्थिर, झूठी अफवाहों से बचें
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि धर्मेंद्र जी की सेहत फिलहाल स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. टीम ने जनता और मीडिया से अपील की है कि उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई झूठी या अपुष्ट जानकारी साझा न करें. बयान में कहा गया है, “धर्मेंद्र जी की हालत स्थिर है. वे डॉक्टरों की देखरेख में हैं. आगे के अपडेट समय-समय पर साझा किए जाएंगे. कृपया उनके स्वास्थ्य के बारे में अफवाहें न फैलाएं और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें.”
अभिनेत्री अमीशा पटेल ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर धर्मेंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे वरिष्ठ और प्रिय अभिनेताओं में से एक हैं, और उनके स्वास्थ्य की खबरों पर फैन्स लगातार नजर बनाए हुए हैं.





