Aaj ki Taaza Khabar: पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 10, पढ़ें 11 अगस्त की बड़ी खबरें

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 11 Aug 2025 11:57 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 11 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-08-11 18:20 GMT

पिंपरी-चिंचवाड़ दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 10 

पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. पिंपरी-चिंचवाड़ पुलिस के डीसीपी शिवाजी पवार ने यह जानकारी दी. यह हादसा तब हुआ, जब महालुंगे एमआईडीसी थाना क्षेत्र के पापलवाड़ी गांव में कुंडेश्वर मंदिर जा रही महिलाओं और बच्चों को ले जा रही एक पिकअप वैन 25-30 फीट नीचे ढलान पर गिर गई.

2025-08-11 17:58 GMT

अमेरिका ने बलूच लिबरेशन आर्मी को घोषित किया आतंकी संगठन

अमेरिका ने बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) को आतंकी संगठन घोषित किया गया है. इसके साथ ही, मजीद ब्रिगेड को भी आतंकी संगठन डिक्लेयर किया गया है.

2025-08-11 17:43 GMT

दिल्ली पुलिस ने आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने सोमवार शाम को दिल्ली-एनसीआर के सभी आवारा कुत्तों को 8 हफ़्तों के भीतर आश्रय गृहों में भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध कर रहे पशु अधिकार कार्यकर्ताओं, बचावकर्मियों और कुत्ता प्रेमियों को हिरासत में ले लिया. यह विरोध प्रदर्शन इंडिया गेट के सामने हो रहा था.  

2025-08-11 16:27 GMT

भारत ने सिंधु नदी पर डैम बनाया तो होगा युद्ध, बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को गीदड़भभकी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर भारत ेन सिंधु नदी पर डैम बनाया तो युद्ध होगा. 

2025-08-11 16:24 GMT

हम एसआईआर मुद्दे पर एक साथ हैं: संजय सिंह

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा इंडिया ब्लॉक नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में शामिल होने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "हम एसआईआर मुद्दे पर एक साथ हैं. सभी विपक्षी दल एक साथ हैं. पूरा देश एसआईआर मुद्दे से प्रभावित है. लोगों का मानना है कि देश के चुनाव, दिल्ली चुनाव सहित राज्य के चुनाव घोटाले के जरिए जीते गए हैं." 

2025-08-11 16:23 GMT

चुनाव आयोग वेबसाइट के पेज हटाने और उसे बंद करने की कोशिश कर रहा है: गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि देशभर के सांसद चुनाव आयोग जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर आयोग ने उनके डेलीगेशन को मिलने दिया होता और मेमोरेंडम पर जवाब दिया होता, तो स्थिति साफ हो जाती, लेकिन न तो उनकी बात सुनी गई और न ही मेमोरेंडम लिया गया. गोगोई के मुताबिक, राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता के तौर पर सबूत पेश किए हैं, जिससे पूरे देश में जागरूकता आई है और लोग खुद चुनाव आयोग की वेबसाइट देख रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इसी डर से चुनाव आयोग वेबसाइट के पेज हटाने और उसे बंद करने की कोशिश कर रहा है.

Ask ChatGPT

2025-08-11 14:56 GMT

विपक्ष आज मुद्दा विहीन है... इंडिया ब्लॉक के चुनाव आयोग तक किए गए मार्च बोले जीतन राम माझी

इंडिया ब्लॉक के नेताओं द्वारा चुनाव आयोग तक किए गए मार्च पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "विपक्ष आज मुद्दाविहीन है. वो सिर्फ़ अपनी सत्ता की बात करते हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी देश के विकास की बात करते हैं... हमारे विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है. SIR कोई नई बात नहीं है; ये पुरानी बात है. ये हमारे चुनाव आयोग की एक सतत प्रक्रिया है."

2025-08-11 13:46 GMT

रियासी में बस दुर्घटना में 26 लोग घायल, चालक गिरफ्तार

जम्मू और कश्मीर में रियासी जिले के एक गांव के पास हुई बस दुर्घटना में 26 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए. एसएसपी परमवीर सिंह ने बताया, "आज दोपहर करीब 2:45 बजे एक बस दुर्घटना में 26 यात्री घायल हो गए. सभी को मामूली चोटें आई हैं. उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. मामले की जांच की जाएगी. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि बस तेज़ गति से चल रही थी."

2025-08-11 13:20 GMT

पीएम मोदी से यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की बातचीत

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की है. इस दौरान आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई. दोनों नेता सितंबर में मिल सकते हैं. जेलेंस्की के जल्द ही भारत दौरे पर आने की संभावना है.

2025-08-11 12:25 GMT

अंग्रेजों की विचारधारा पर चल रही बीजेपी, फतेहपुर में मजार को लेकर बवाल पर बोले अखिलेश यादव

फतेहपुर में मजार को लेकर मचे बवाल पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "समाज को बांटने और नफरत फैलाने पर ही भाजपा राजनीति में सफल होगी. ये लोग अंग्रेजों द्वारा बनाई गई विचारधारा पर चल रहे हैं..."

Similar News