Aaj ki Taaza Khabar: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 70 लाख के इनामी 16 नक्सलियों ने किया सरेंडर, पढ़ें 8 अक्टूबर की बड़ी खबरें

( Image Source:  ANI )
By :  नवनीत कुमार
Updated On : 8 Oct 2025 10:33 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 8 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-10-08 16:20 GMT

आदित्य ठाकरे ने किसानों की हालत पर भाजपा सरकार को घेरा

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के विधायक आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के किसानों की हालत पर एक बार फिर राज्य सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की पिछली सरकार ने किसानों के लिए 15,000 करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया था, लेकिन आज तक वह राशि किसानों तक नहीं पहुंची है. आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, “मुख्यमंत्री कहते हैं कि लोन माफी उचित समय पर होगी, लेकिन यह उचित समय आखिर कब आएगा?” उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां चुनाव घोषित होते ही महिलाओं को 10,000 रुपये दिए जा रहे हैं. हमें उससे कोई आपत्ति नहीं, लेकिन महाराष्ट्र के किसानों ने कौन सा अपराध किया है कि उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही?” उन्होंने आगे कहा कि किसानों के मुताबिक, महाराष्ट्र के इतिहास में अगर किसी सरकार की लोन माफी वास्तव में किसानों के बैंक खातों में पहुंची है, तो वह उद्धव ठाकरे सरकार के समय ही थी.

2025-10-08 16:16 GMT

असम सरकार ने APS संदीपन गर्ग को किया निलंबित

असम सरकार ने असम पुलिस सेवा (एपीएस) अधिकारी संदीपन गर्ग को निलंबित कर दिया है. उन्हें जुबीन गर्ग मौत मामले में आज एसआईटी/सीआईडी ​​ने गिरफ्तार किया था.

2025-10-08 15:08 GMT

गिल में आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट को नई दिशा देने की क्षमता है: सर विवियन रिचर्ड्स

पूर्व वेस्टइंडीज़ क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "यह मेरा फैसला नहीं है, यह फैसला उन लोगों का है जो टीम का चयन करते हैं." रिचर्ड्स से जब शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं." उन्होंने यह भी कहा कि गिल में आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट को नई दिशा देने की क्षमता है और वह भारत के भविष्य के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं.

2025-10-08 13:27 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए पूरी तरह एकजुट है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए पूरी तरह एकजुट है और गठबंधन पर चर्चा जारी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा सभी दलों के नेता भाजपा नेतृत्व के साथ लगातार संवाद में हैं. चौधरी ने कहा कि बातचीत बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हो रही है और जल्द ही लोगों को अच्छी खबर मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन की संरचना, सीटों की संख्या और अन्य विवरण सभी को वार्ता समाप्त होने के बाद साझा किए जाएंगे.

2025-10-08 12:26 GMT

महागठबंधन में सब कुछ ठीक है, हम बिहार में सरकार बनाएंगे: मुकेश सहनी  

कासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी कहते हैं, "महागठबंधन में सब कुछ ठीक है... अगर हमें लालू प्रसाद की विचारधारा वाली सरकार बनानी है, सामाजिक न्याय की सरकार बनानी है, तो हम सभी को त्याग करना होगा, एक-दूसरे का साथ देना होगा और बेहतर बिहार बनाने के लिए संघर्ष करना होगा... हम एकजुट हैं और महागठबंधन के साथ मजबूती से रहकर बिहार में सरकार बनाएंगे... बिहार में हमारी सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीएम होंगे..."

2025-10-08 11:31 GMT

FAIMA ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र, कफ सिरफ से बच्चों की मौत की जांच की मांग

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है, जिसमें मध्य प्रदेश में कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौतों की रिपोर्ट के मद्देनजर तुरंत जांच और केंद्रीय समिति के गठन की मांग की गई है. FAIMA ने कहा कि इस मामले में तेज़ और पारदर्शी कार्रवाई होना जरूरी है, ताकि जिम्मेदारों की पहचान हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

2025-10-08 11:24 GMT

कांग्रेस की कमजोरी ने आतंकवादियों को सशक्त किया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुंबई सिर्फ भारत की आर्थिक राजधानी नहीं बल्कि देश के सबसे सक्रिय और जीवंत शहरों में से एक है. उन्होंने 2008 के मुंबई हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय सुरक्षा बल पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार थे, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने किसी विदेशी दबाव में उन्हें रोका. मोदी ने सवाल उठाया कि कांग्रेस को बताना चाहिए कि ऐसा दबाव किसके कारण आया और कहा कि देश को इस मामले की पूरी जानकारी का अधिकार है. प्रधानमंत्री ने यह भी जोर दिया कि राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है और कांग्रेस की कमजोरी ने आतंकवादियों को सशक्त किया, जिसके लिए देश ने जान की आहुति देकर कीमत चुकाई. उन्होंने कहा कि आज का भारत घर में घुसकर मारता है. ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने इसे सही साबित किया.

2025-10-08 11:15 GMT

नए एयरपोर्ट्स और UDAN योजना की बदौलत वायु यात्रा अब और आसान हो गई है: प्रधानमंत्री मोदी

नवी मुंबई में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नए एयरपोर्ट्स और UDAN योजना की बदौलत देश में वायु यात्रा अब और आसान और सस्ती हो गई है. उन्होंने यह भी बताया कि ये पहलें देश के हर हिस्से को जोड़ने और विकास को तेज करने में मदद कर रही हैं.

2025-10-08 11:14 GMT

नए एयरपोर्ट से महाराष्ट्र के किसानों को मध्य पूर्व और यूरोप के बाजारों से जोड़ा जाएगा: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में कहा कि यह प्रोजेक्ट ‘विकसित भारत’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बताया कि इस नए एयरपोर्ट से महाराष्ट्र के किसानों को मध्य पूर्व और यूरोप के बाजारों से जोड़ा जाएगा, जिससे उनकी आय बढ़ेगी और क्षेत्र में निवेश एवं नए व्यवसाय आकर्षित होंगे. मोदी ने महाराष्ट्रवासियों को इस ऐतिहासिक परियोजना के लिए बधाई भी दी.  

2025-10-08 11:03 GMT

आज पूरा देश ‘विकसित भारत’ की दिशा में काम कर रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में कहा, “आज पूरा देश ‘विकसित भारत’ की दिशा में काम कर रहा है. एक विकसित भारत वह है जहां गति और प्रगति दोनों हों, जनता की भलाई सर्वोपरि हो और सरकारी योजनाएं नागरिकों की जिंदगी को आसान बनाएं.” मोदी ने आगे कहा कि ऐसे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स केवल शहरों की क्षमता नहीं बढ़ाते, बल्कि रोजगार, व्यवसाय और सुविधा के नए अवसर भी पैदा करते हैं. उन्होंने नवी मुंबई एयरपोर्ट को देश के विकास और वैश्विक कनेक्टिविटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

Similar News