Aaj ki Taaza Khabar: भारत और पाकिस्तान का जिसने भी फाइनल मुकाबला देखा है वह 'देशद्रोही'; उद्धव ठाकरे- पढ़ें 1 अक्टूबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 1 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
जीटीबी अस्पताल के डॉक्टर पर महिला छात्रा के साथ शारीरिक उत्पीड़न का आरोप, गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल की एक एमबीबीएस महिला छात्रा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डॉक्टर मोहम्मद शाकिर नईम, असिस्टेंट प्रोफेसर, जीटीबी अस्पताल के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न के आरोप में केस दर्ज किया. मामला धारा 74/75(2)/75(3) एवं 351(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया. आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है.
राजस्थान में पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे बेचने का मामला, इंदौर में जब्ती और जांच जारी
सेंट्रल कोतवाली के स्टेशन इंचार्ज रविंद्र पारेश्वर ने बताया, "नीरज सिंघल और धीरज सिंघल ने कुछ गुब्बारे बेचे, जिन्हें राजस्थान के बच्चों ने खरीदा. बच्चों के माता-पिता ने देखा कि इन गुब्बारों पर पाकिस्तानी झंडे छापे हुए थे, जांच में पता चला कि नीरज और धीरज ने यह सामग्री महाराष्ट्र, दिल्ली और एक अन्य स्थान से प्राप्त की थी. गुब्बारों का स्टॉक जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
भारत-पाकिस्तान फाइनल पर उद्धव ठाकरे का विवादित बयान
एशिया कप 2025 के भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच को लेकर शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा, "मैं इस मैच के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता क्योंकि मैंने इसे देखा ही नहीं...एक 'देशभक्त' के रूप में मैंने यह मैच नहीं देखा...जो लोग 'देशद्रोही' हैं, उन्होंने यह मैच देखा है. उद्धव ठाकरे का यह बयान सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है. उनके इस बयान को लेकर विरोध और समर्थन दोनों ही तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.
पंजाब: बाबा रामदेव ने श्री हरमंदिर साहिब में लगाई श्रद्धांजलि, किया सेवा का आह्वान
योग गुरु बाबा रामदेव ने अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेम्पल) का दौरा किया और यहां माथा टेककर प्रार्थना की. इस अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा, "गुरु महाराज ने हमें अपने गुरुओं की शिक्षाओं में एक छोटा सा योगदान देने का अवसर दिया, 'सर्बत दा भला' के लिए. यह एक करोड़ रुपये की राशि मायने नहीं रखती. हम गुरु के सेवक हैं; वास्तव में पूरा देश सभी गुरुओं का आभारी है...आज मैंने दरबार साहिब में सिर झुकाया और गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया. यहां हाल ही में आई त्रासदी ने कई लोगों से सब कुछ छीन लिया. ऐसे समय में उनकी मदद करना हमारी सेवा और मानवता की जिम्मेदारी दोनों है. आइए हम सभी मिलकर अधिक से अधिक सेवा करें ताकि लोगों को महसूस हो कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है."
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में शांतिप्रिय प्रदर्शनकारियों पर रेंजर्स की गोलीबारी, कई घायल और 6 से अधिक की मौत
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) के मुजफ्फराबाद और अन्य हिस्सों में आत्म-शासन की मांग कर रहे शांतिप्रिय प्रदर्शनकारियों पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने बुधवार को फायरिंग की. सूत्रों के अनुसार, पिछले तीन दिनों में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई और कई गंभीर रूप से घायल हुए.
दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना की सबमरीन रेस्क्यू यूनिट ने दिखाई महारत
भारतीय नौसेना की सबमरीन रेस्क्यू यूनिट (ईस्ट), INS निस्तर पर तैनात, ने सिंगापुर रिपब्लिक नौसेना (RSN) द्वारा आयोजित XPR-25 कार्यक्रम में अपनी पेशेवर क्षमता और सटीकता का प्रदर्शन किया. तीन लगातार दिनों में इस यूनिट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की तीन सबमरीन के साथ सफल मेटिंग्स कर पूरी दुनिया में भारत की सबमरीन रेस्क्यू क्षमताओं का जौहर दिखाया.
BJP सांसद बैजयंत जयंती पांडा बने इनसॉल्वेंसी और बैंकक्रप्सी कोड (संशोधन) बिल 2025 की चयन समिति के अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बैजयंत जयंती पांडा को इनसॉल्वेंसी और बैंकक्रप्सी कोड (संशोधन) बिल 2025 की चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनके नेतृत्व में यह समिति बिल के विभिन्न प्रावधानों की समीक्षा करेगी और आवश्यक सुधारों पर सिफारिशें पेश करेगी. पांडा की नियुक्ति से उम्मीद की जा रही है कि समिति जल्द ही बिल पर विस्तृत रिपोर्ट संसद में प्रस्तुत करेगी.
'I Love Mohammad' विवाद के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च कराया, कानून व्यवस्था काबू में
'I Love Mohammad' विवाद के चलते बरेली में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने हालात पर नियंत्रण पाने के लिए फ्लैग मार्च और पैदल गश्त शुरू कर दी है. DIG बरेली, AK साहनी ने कहा, "स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. पुलिस रूट मार्च और फुट पेट्रोलिंग कर रही है. हम सभी हितधारकों से बात कर रहे हैं. त्योहारों के मद्देनजर यहां 10 कंपनियों की PAC, अर्धसैनिक बल, CRPF और जिला बल तैनात हैं. हम जनता से अपील करते हैं कि त्योहार शांति के साथ मनाएं. दुष्कर्मियों की पहचान की जा रही है."
SSP बरेली, अनुराग आर्य ने बताया कि कल तक 73 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके थे. आज कुल 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें 2 पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए. इसके अलावा, कोतवाली पुलिस ने 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें डॉ. नफीस खान और उनके बेटे फरमान खान शामिल हैं. कुल मिलाकर अब तक 81 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस CCTV और ड्रोन फुटेज का उपयोग करके उन लोगों की पहचान कर रही है, जिन्होंने भीड़ उकसाने में भाग लिया. जिले में BNS की धारा 144 और 163 लागू है.
विजयदशमी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजयदशमी (दशहरा) की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि "धर्म पर अधर्म की विजय का प्रतीक यह पर्व हमें सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. राष्ट्रपति ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में इसे रावण दहन और दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाता है, जो हमारी राष्ट्रीय मूल्यों को प्रतिबिंबित करता है. उन्होंने आगे कहा कि यह त्यौहार हमें क्रोध और अहंकार जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों को त्यागकर साहस और दृढ़ संकल्प जैसी सकारात्मक प्रवृत्तियों को अपनाने की सीख देता है. उन्होंने कामना की कि यह पर्व हमें ऐसा समाज और देश बनाने की प्रेरणा दे, जहाँ न्याय, समानता और सद्भाव के आदर्शों से प्रेरित होकर सभी लोग एक साथ आगे बढ़ें.
उद्धव ठाकरे का आरोप: 'महाराष्ट्र संकट में, PM का ध्यान सिर्फ बिहार चुनाव पर'
मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला. ठाकरे ने कहा कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मिलने गए थे, लेकिन खबर आई कि वे प्रधानमंत्री के प्रस्ताव का इंतजार कर रहे थे. उद्धव ठाकरे ने कहा, 'बिहार चुनाव में हर महिला को 10,000 रुपये देने की घोषणा की गई है, लेकिन महाराष्ट्र जहां संकट गहराया हुआ है, वहां कोई मदद नहीं मिल रही. यह अन्याय है... सरासर अन्याय है.'