Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अस्पातल में भर्ती

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 1 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 1 Oct 2025 8:40 AM
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर कर रहे निगरानी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और उन्हें कम्प्लीट चेकअप के लिए भर्ती किया गया है.
हालांकि अभी तक अस्पताल की ओर से उनके स्वास्थ्य संबंधी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है. राजनीतिक वर्तुलों में खड़गे के स्वास्थ्य को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है.
- 1 Oct 2025 8:39 AM
एन्नोर थर्मल पावर प्लांट हादसा: मृतक मजदूरों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा
तमिलनाडु के एन्नोर थर्मल पावर प्लांट निर्माण स्थल पर हुए हादसे में दूसरे राज्यों से आए मजदूरों की मौत हो गई. झारखंड के एक मजदूर स्टेनली अस्पताल में भर्ती हैं. राज्य मंत्री सीवी गणेशन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने अस्पताल जाकर मृतकों और घायलों का मुआयना किया.
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवारों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की. हादसे के कारण और सुरक्षा उपायों की जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है.
- 1 Oct 2025 8:09 AM
पंजाब में पराली जलाने पर सख्ती, 95 मामले दर्ज और जुर्माना लगाया
पंजाब में पराली जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब तक 95 मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें सबसे अधिक 55 मामले अमृतसर जिले से हैं. इन 95 मामलों में कुल 2,30,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
साथ ही, 51 मामलों में BNS के सेक्शन 223 के तहत FIR दर्ज की गई है. 33 मामलों में किसानों के जमीन रिकॉर्ड में रेड एंट्री की गई है. जमीन रेवेन्यू रिकॉर्ड में रेड एंट्री होने पर किसान अपनी जमीन को न तो बेच सकते हैं, न गिरवी रख सकते हैं और न ही उस पर लोन ले सकते हैं. यह कार्रवाई पराली जलाने के खिलाफ सख्ती का हिस्सा है.
- 1 Oct 2025 8:08 AM
जबलपुर में दुर्गा पंडाल में घुसी तेज रफ्तार बस, 15-20 लोग घायल
मध्य प्रदेश के जबलपुर में अष्टमी पर सिहोरा के गौरी तिराहे के पास दुर्गा पंडाल में भंडारे के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ. कटनी से जबलपुर जा रही तेज रफ्तार बस MP49 P 0261 अचानक भीड़ में घुस गई. बस के पंडाल में घुसते ही अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ में 15 से 20 लोग घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक शराब के नशे में धुत था, जिससे वाहन पर नियंत्रण खो गया.
हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने बस पर पथराव किया. घायलों को तुरंत सिहोरा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल मरीजों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर रेफर किया गया. चिकित्सकों के अनुसार, पांच लोगों की हालत गंभीर है और उनका उपचार जारी है.
- 1 Oct 2025 7:59 AM
यशस्वी जायसवाल को टाइम्स ने 100 सबसे उभरते हुए प्रभावशाली लोगों की सूची में जगह दी
भारतीय युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट सीरीज में बल्ले से रन बरसाने से पहले ही दुनिया में अपनी पहचान बना ली है. अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका TIME मैगजीन ने उन्हें दुनिया के 100 सबसे उभरते हुए प्रभावशाली लोगों की सूची में जगह दी है. गौरतलब है कि इस सूची में शामिल होने वाले यशस्वी न केवल भारत बल्कि दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं.
TIME मैगजीन की इस सूची में अलग-अलग क्षेत्रों से प्रभावशाली लोगों को चुना गया है. खेल जगत से कुल 5 एथलीटों को इस लिस्ट में स्थान मिला है, जिनमें लैमिन यामल, पैगे ब्यूकर्स, टेलर फ्रिट्ज़, जीनो थितिकुल और भारत के यशस्वी जायसवाल शामिल हैं. यह उपलब्धि यशस्वी के बढ़ते कद और उनके क्रिकेटिंग सफर की नई ऊँचाइयों का प्रमाण है.
- 1 Oct 2025 7:15 AM
फिलीपींस में आया 6.9 रिक्टर का शक्तिशाली भूकंप, 31 लोगों की मौत
मध्य फिलीपींस में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सबसे ज़्यादा नुकसान बोगो इलाके में हुआ है, जहाँ मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. आपदा न्यूनीकरण अधिकारी रेक्स यगोट के अनुसार, भूस्खलन और चट्टानों से प्रभावित पहाड़ी गाँव में झुग्गियों के बीच बचाव कार्य जारी है.
तेज झटकों के कारण लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की वजह से एक पत्थर का चर्च समेत कम से कम 22 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है. राहत और बचाव टीमें मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं.