केरल के एक स्कूटर मैकेनिक की लगी 25 करोड़ की लॉटरी, देने वाला था दोस्त को टिकट

कर्नाटक के मैसूरु के पास पांडवपुरा के एक स्कूटर मैकेनिक अल्ताफ पाशा रातों-रात करोड़पति बन गया है. वह पिछले 15 सालों से टिकट खरीद रहा था. लेकिन अब सालों बाद उसकी लॉटरी निकल गई है. जिससे उसका पूरा परिवार बेहद खुश है. हालांकि उसके परिवार के मुताबिक वह जीती हुई राशि से अपने कर्ज चुकाएगा.;

Image From ANI(Image Source:  Create By AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 16 Oct 2025 2:25 PM IST

अपने जीवन में हर मिडिल क्लास और लोवर क्लास वाला व्यक्ति करोड़पति बनने का सपना देखता है, कुछ ऐसा ही सपना पिछले 15 सालों तक कर्नाटक के मैसूरु के पास पांडवपुरा के एक स्कूटर मैकेनिक अल्ताफ पाशा भी देख रहा था और इस भरोसे से हर साल लॉटरी टिकट खरीदता था की एक दिन उसकी लॉटरी लगेगी.

हमेशा की तरह, इस साल, जब केरल थिरुवोनम बम्पर लॉटरी की अनाउंस की गई, तो अल्ताफ इस बार 500 रुपये के दो टिकट खरीदे. अल्ताफ ने लगभग एक टिकट अपने दोस्त को देने का मन बना लिया था. लेकिन उसकी पत्नी सीमा ने उसे रोक दिया और उसी टिकट ने अब उसे 25 करोड़ रुपये का बंपर प्राइज दिलाया है.

दोस्त को देने वाला था टिकट

बता दें कि अल्ताफ की 18 साल की बेटी डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन अब उसे कोई चिंता नहीं क्योंकि वह अब अपनी बेटी के सारे सपनों को पूरा करने में सक्षम है. न्यूज 18 के मुताबिक अल्ताफ की बेटी तनाज फातिमा ने अपने बयान में कहा कि जब उनके पिता लॉटरी टिकट लाए तो उन्होंने दो टिकट में से एक टिकट अपने दोस्त को देने का मन बनाया. लेकिन तनाज की मां और अल्ताफ की पत्नी ने उसे यह कहते हुए रोक दिया कि वह 434222 नंबर वाला लॉटरी टिकट अपने पास रखें क्योंकि अगर इस नंबर पर लॉटरी निकलती है तो हमारा जीवन बदल सकता है.

चुकाएंगे पूरा कर्ज

अल्ताफ को बधाई देने के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों का आना-जाना लगा हुआ है, जो अपनी पुरस्कार राशि लेने के लिए केरल के सुल्तान बाथरी जा रहे थे, जहां से उन्होंने टिकट खरीदा था. अल्ताफ के भाई मुख़्तार का कहना है कि मेरे भाई को हमेशा यह विश्वास था की वह एक दिन लॉटरी जरूर जीतेगा. जब पूछा गया कि अल्ताफ जीती हुई लॉटरी के साथ क्या करने की योजना बना रहा है, तो परिवार ने कहा कि वे अपने सभी कर्ज चुकाना चाहते हैं. मेरे भाई का दिल बहुत बड़ा है वह पहले अपना 3 लाख रुपये का कर्ज चुकाना चाहते हैं, जो उन्होंने अपना स्कूटर रिपेयरिंग गैराज खोलने के लिए लिया था.'

Similar News