तारे देखने गई विदेशी महिला से गैंगरेप, अमेरिकी टूरिस्ट पर हमला; 3 दोस्तों को नहर में फेंका, एक लापता
कर्नाटक के कोप्पल जिले में 27 वर्षीय इजरायली महिला और होमस्टे मालिक के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना गुरुवार रात हुई, जब वे तुंगभद्रा नहर के किनारे तारे देखने गए थे. आरोपियों ने तीन पुरुषों को नहर में धकेल दिया, जिनमें से दो बच निकले, जबकि एक लापता है.;
कर्नाटक के कोप्पल जिले में गुरुवार रात 27 वर्षीय इजरायली पर्यटक और एक 29 वर्षीय होमस्टे मालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यह घटना रात करीब 11:30 बजे हुई, जब वे तुंगभद्रा नहर के किनारे तारों को निहार रहे थे. शिकायत के अनुसार, तीन आरोपियों ने वहां मौजूद तीन अन्य यात्रियों पर हमला किया और उन्हें नहर में धकेल दिया. अमेरिका से आए डेनियल और महाराष्ट्र के पंकज किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन ओडिशा के बिबाश का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस की डॉग स्क्वॉड और अग्निशमन टीम लापता व्यक्ति की तलाश कर रही है.
हमले की पूरी घटना
कोप्पल के पुलिस अधीक्षक राम एल अरासिद्दी के मुताबिक, पांच लोगों—दो महिलाओं और तीन पुरुषों—पर हमला किया गया, जिनमें एक इजरायली महिला और एक अमेरिकी पुरुष विदेशी नागरिक थे. होमस्टे मालिक ने अपनी शिकायत में बताया कि डिनर के बाद वे नहर किनारे तारों को देखने गए थे, तभी बाइक पर आए तीन अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे. पहले उन्होंने पेट्रोल के बारे में पूछा और फिर यात्रियों से 100 रुपये मांगे. जब उन्होंने मना कर दिया, तो आरोपियों ने हमला कर दिया और महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस जांच और कार्रवाई
घटना के बाद पीड़ित महिलाएं सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं, और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. यदि वे चाहें तो उन्हें निजी अस्पताल में भी स्थानांतरित किया जा सकता है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने बलात्कार, सामूहिक बलात्कार और डकैती के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और दो विशेष टीमें जांच में जुटी हैं. मेडिकल जांच से दुष्कर्म की पुष्टि की गई है.
पीड़िता के अनुसार, जब उनके दोस्त नहर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, उसी दौरान तीन में से दो हमलावरों ने उसके और इजरायली महिला के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद पुलिस की विशेष टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई. शुक्रवार सुबह से डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीम लापता पर्यटक की तलाश कर रही थी, जिसका शव शनिवार सुबह बरामद हुआ. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और इस जघन्य अपराध की गहराई से जांच की जा रही है.