मासूम के चेहरे पर मारी गोली, फिर लोहे के रॉड से.. रोंगटे खड़े करने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट
मणिपुर के जिरीबाम में कुकी उग्रवादियों द्वारा किए गए इस दर्दनाक कृत्य ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, तीन साल के बच्चे को जिस बर्बरता से मारा गया, वह मानवीय सोच से परे है. रिपोर्ट में बताया गया है कि उस मासूम के सिर और चेहरे पर गोली मारी गई थी.;
मणिपुर के जिरीबाम में कुकी उग्रवादियों द्वारा किए गए इस दर्दनाक कृत्य ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, तीन साल के बच्चे को जिस बर्बरता से मारा गया, वह मानवीय सोच से परे है. रिपोर्ट में बताया गया है कि उस मासूम के सिर और चेहरे पर गोली मारी गई थी, और इसके अलावा उसके सिर पर लोहे की रॉड से भी वार किया गया था. यह कृत्य न केवल अत्यधिक क्रूरता का प्रतीक है, बल्कि यह साबित करता है कि इन उग्रवादियों ने किसी भी प्रकार की इंसानियत को दरकिनार कर दिया था.
कुछ दिन पहले असम के बराक नदी के किनारे छह शव पाए गए थे. इनमें से तीन शव पहले ही बरामद हो चुके थे, और अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. इन शवों में तीन साल के मासूम के साथ उसकी मां और दादी का शव भी शामिल था. यह घटना मणिपुर में बढ़ती हिंसा और असुरक्षा के माहौल को उजागर करती है, जहां उग्रवादी किसी भी प्रकार की दया या इंसानियत को नकारते हुए निर्दोष लोगों के जीवन से खेल रहे हैं.
बच्चे का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक भी शव की हालत देखकर सिहर गए थे. जब चेहरे पर गोलियां मारने से हमलवरों का जी नहीं भरा तो उसके पूरे शरीर पर हमला किया. उसकी दाहिनी आंख भी गायब मिली है. रविवार को छह में तीन लोगों के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आई है. महिला लेशराम हेइतोम्बी देवी (25) को उसके सीने के पीछे तीन बार गोली मारी गई थी. चौथी गोली पीछे मारी गई थी. गोलियों से उसके दिल, फेफड़े और पसलियां कट गईं जिससे उसकी मौत हो गई. युरेम्बम रानी देवी (68) को पांच गोलियां लगीं एक सिर में, दो छाती में, एक पेट में और एक बांह में. अभी अन्य लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
कई लोग हो चुके गिरफ्तार
विधायकों और मंत्रियों के घरों पर प्रदर्शनकारियों की ओर से की गई तोड़फोड़ और आगजनी मामले में दो दिनों में सात आरोपी और पकड़े गए हैं. मामले में अब तक कुल 41 लोग पकड़े जा चुके हैं . शांति स्थापित करने के लिए राज्य में केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बल के 1.42 लाख जवान तैनात किए गए है.