अगर न्यूक्लियर बम गिरा तो कहां छिपोगे? भारत में जान बचाने के 10 सबसे सुरक्षित ठिकाने

जब बात न्यूक्लियर हमले की होती है, तो सबसे पहला सवाल यही उठता है. अगर ऐसा हुआ, तो कहां छिपें? भारत जैसे बड़े देश में ऐसे हालात में अपनी सुरक्षा को लेकर सही जानकारी होना बेहद जरूरी है.न्यूक्लियर हमले के खतरे से निपटने के लिए ये जगहें सुरक्षित हो सकती हैं.;

( Image Source:  META AI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 1 Dec 2025 6:23 PM IST

कल्पना कीजिए... आसमान में तेज़ चमक, फिर एक भीषण धमाका, और सब कुछ तबाह! परमाणु हमला कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि 21वीं सदी की सबसे खतरनाक हकीकत बन चुका है. भारत और पाकिस्‍तान के बीच जब भी तनाव बढ़ता है तो यह बात जरूर होती है कि दोनों ही देश परमाणु शक्ति संपन्‍न हैं और अगर दोनों का युद्ध परमाणु युद्ध में बदल जाए तो क्‍या होगा?

अगर भारत में न्यूक्लियर बम गिरा, तो क्या आप तैयार हैं? भारत में पब्लिक फॉलआउट शेल्टर नहीं हैं, इसलिए जान बचाने के लिए आपकी होशियारी और चुनी गई जगह सबसे अहम होगी. तो आखिर कहां छिपना चाहिए? जानिए भारत के 10 सबसे सुरक्षित पनाहगाह जहां छिपकर आप बचा सकते हैं अपनी जान.

मेट्रो स्टेशन की गहराइयों में

गहरे भूमिगत सबवे स्टेशन, मोटे कंक्रीट की दीवारें, ज़मीन की कई परतें ऊपर, और बिजली-पानी जैसी सुविधाएं. जितना गहरा, उतना बेहतर.

मॉल्स या ऊंची इमारतों के बेसमेंट

बिल्डिंग का निचला तल ही बनेगा आपका कवच. स्टील और कंक्रीट की मोटी दीवारें रेडिएशन को रोक सकती हैं. ऊपरी मंज़िलों से दूर रहें.

पहाड़ी इलाकों की गुफाएं

चट्टानों से घिरी गुफाएं - प्रकृति के बनाए बंकर. गर्मी और रेडिएशन से बचाव के लिए ये आदर्श साबित होंगे.

रेलवे अंडरपास या सीवर टनल्स

ज़रूरत पड़ने पर रेलवे या सड़क के नीचे बने टनल्स में छिपा जा सकता है. कंक्रीट और मिट्टी से ढंके होने के कारण ये कुछ हद तक सुरक्षित हैं.

कंक्रीट इमारतों के अंदरूनी कमरे

कोई खिड़की नहीं, कोई बाहरी दीवार नहीं. जैसे बाथरूम या स्टोररूम. ये कमरे रेडिएशन और ब्लास्ट से बेहतर सुरक्षा देते हैं.

पुराने किले, मंदिर या ऐतिहासिक इमारतें

इनकी मोटी पत्थर की दीवारें आपको ब्लास्ट और रेडिएशन से बचा सकती हैं. खासकर अंदरूनी तहखानों में पनाह लें.

मेट्रो मेंटेनेंस शाफ्ट (अगर पहुंच हो)

भीड़ से दूर, गहराई में स्थित ये जगहें असाधारण सुरक्षा प्रदान कर सकती हैं, लेकिन यहां जाना जानकारों के लिए ही संभव है.

दूरदराज़ के पहाड़ी और जंगलों वाले इलाके

शहरों से दूर रहना ज़िंदा रहने का बेहतर चांस. पहाड़ियों में छिपी गुफाएं और पेड़-पौधे रेडिएशन से आंशिक सुरक्षा देते हैं.

बड़े सीवेज पाइप्स या पुलों के नीचे के ड्रेनेज टनल्स

बड़े सीवेज पाइप्स, पुलों के नीचे के ड्रेनेज टनल्स जल्दबाज़ी में छिपने के लिए ये ठिकाने बेहतर हो सकते हैं, बशर्ते बाढ़ या पानी का खतरा न हो.

मल्टी-लेवल अंडरग्राउंड पार्किंग

सबसे निचले तल तक जाएं, मजबूत कॉलम्स के पास रहें. ये जगहें भी रेडिएशन से कुछ हद तक बचा सकती हैं.

Similar News