यूट्यूबर Arman Malik 5वीं बार बनने वाले हैं पिता, Kritika ने शेयर की गुड न्यूज, यूजर्स बोले - बेशर्मों, थोड़ी तो...

Kritika Malik Is Pregnant: यूट्यूबर अरमान मलिक 5वीं बार पिता बनने वाले हैं. उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक फिर से मां बनने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने फोटो भी शेयर की. अरमान के 5वीं बार पिता बनने की खबर से उनके फैंस खुश हैं, लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है.;

( Image Source:  armaan__malik9 )

Kritika Malik Is Pregnant: यूट्यूबर अरमान मलिक के घर खुशियां आने वाली हैं. उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल अरमान 5वीं बार पापा बनने वाले हैं. उन पर हिंदू मैरिज एक्ट के उल्लंघन और पॉलीगैमी को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया गया. इस बीच ऐसी खबर सुनकर सब हैरान हो गए हैं.

कृतिका ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज इंस्टाग्राम पर शेयर की. साथ में पायल भी नजर आ रही हैं. दोनों ने प्रेग्नेंसी टेस्ट किट हाथ में ली और स्माइल करते फोटो शेयर की. कैप्शन में लिखा, 'घर में खुशियां आने वाली है.'

कृतिका दूसरी बार बनेंगी मां

अरमान पहले से ही चार बच्चों के पिता हैं. उनकी पहली पत्नी पायल से चिरायु और जुड़वा आयान व टुबा हैं, जबकि दूसरी पत्नी कृतिका से एक बेटा जैद है. अरमान के 5वीं बार पिता बनने की खबर से उनके फैंस खुश हैं, लेकिन लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है.

पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 4 बच्चे कम थे क्या? दूसरे ने कहा, एक ही काम रह गया. 2 महीने बाद प्रेगा न्यूज लेके खड़ी रहती हो दोनों. तीसरे ने कहा कि कितनी बार, इतनी खुशियों का करोगे क्या? चौथे ने कहा, कितने बच्चे पैदा करोगे दर्जन तो नहीं करना है आपको. अन्य ने कहा कि कोर्ट से बचने का नया तरीका. कुछ ने कहा, बेशर्मों थोड़ी शर्म करो.

4 शादी का आरोप

पटियाला कोर्ट ने अरमान और उनकी पत्नियों को हिंदू विवाह अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में समन भेजा है. तीनों को 2 सितंबर को पेश होने का निर्देश मिला है. वकील देवेंद्र राजपूत ने अदालत में शिकायत की है कि अरमान ने कई से अधिक बार शादी की. पायल ने देवी काली का अपमान भी किया गया. दोनों आरोपों पर कोर्ट ने उन्हें समन भेजा है.

कोर्ट के समन के बाद गुड न्यूज का एलान

पटियाला कोर्ट के समन भेजने के बाद ही कृतिका ने मां बनने की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की. अरमान पर चार शादी करने का आरोप है, जो कि हिंदू मैरिज एक्ट के खिलाफ है. हिंदू धर्म मानने वाले व्यक्ति को एक समय में सिर्फ एक शादी की ही अनुमति होती है. वहीं पायल का कहना है कि हमें कोई समन नहीं मिला. अब सच क्या है ये तो 2 सितंबर को सबके सामने आ जाएगा.

Similar News