उल्लू बना लेना पर 'ज़ीरो' मत बनाना....Aryan Khan की शो लॉन्च पर Shahrukh Khan की अपील

शाहरुख और मनीष ने एक-दूसरे को हाई-फाइव भी किया. इस हंसी-ठिठोली का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और फैंस भी उनकी कूल और बेबाक स्टाइल की तारीफ करने लगे. यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख ने अपनी फिल्मों की असफलता पर खुद मजाक उड़ाया हो.;

( Image Source:  X : @filmfare )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 25 Sept 2025 12:17 PM IST

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी बातों और मज़ाकिया अंदाज़ के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपनी ही फिल्म 'ज़ीरो' की असफलता पर मज़ाक किया और इस मौके पर मौजूद सभी लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया. दरअसल, बुधवार को शाहरुख अपने बेटे आर्यन खान की पहली फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. यह शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाला है और इसका प्रीव्यू 20 अगस्त को जारी किया गया.

इस खास मौके पर शाहरुख ने मंच पर मौजूद कलाकारों से बातचीत की और अपने बेटे के निर्देशन डेब्यू पर गर्व जताया. इवेंट के दौरान का एक मज़ेदार पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहरुख, मनीष चौधरी से हंसी-मज़ाक करते नज़र आते हैं. बातचीत के दौरान जब मनीष ने कहा कि वह भी ‘ज़ीरो’ जैसी फिल्म बनाएंगे, तो शाहरुख ने तुरंत मजाकिया लहजे में जवाब दिया- 'प्रोड्यूसर से प्रोड्यूसर एक बात कहूं… सर, आपको जो भी बनाना है बना लेना- उल्लू बना लेना, गधा बना लेना, मामू बना लेना, लेकिन भगवान के लिए मेरे जैसा 'ज़ीरो' मत बनाना.' शाहरुख की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे.

किंग खान ने खुद का बनाया मजाक 

शाहरुख और मनीष ने एक-दूसरे को हाई-फाइव भी किया. इस हंसी-ठिठोली का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और फैंस भी उनकी कूल और बेबाक स्टाइल की तारीफ करने लगे. यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख ने अपनी फिल्मों की असफलता पर खुद मजाक उड़ाया हो. लेकिन इस बार उनका मजाक इसलिए और खास बन गया क्योंकि यह उनके बेटे आर्यन खान के करियर के बड़े दिन पर हुआ. इवेंट में शाहरुख ने मंच से अपनी फीलिंग्स भी शेयर की. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बेटे की पहली फिल्म पर बहुत गर्व है और वह चाहते हैं कि दर्शक आर्यन को भी वही प्यार और सम्मान दें, जो सालों से उन्हें मिलता रहा है. शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर रही है.

खुद की तलाश में 'बउआ'

अब बात करें फिल्म 'ज़ीरो' की, जिस पर शाहरुख ने मज़ाक किया, तो यह फिल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई थी. इसका निर्देशन आनंद एल. राय ने किया था. इस रोमांटिक-ड्रामा में शाहरुख ने बउआ सिंह नाम के एक छोटे कद के युवक का किरदार निभाया था, जो मेरठ का रहने वाला है. कहानी में 'बउआ' खुद की और सच्चे प्रेम की तलाश में निकलता है. फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में थी. अनुष्का ने फिल्म में सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रही एक साइंटिस्ट की भूमिका निभाई थी, जबकि कैटरीना एक परेशान और ग्लैमरस सुपरस्टार के किरदार में नजर आई थी. फिल्म की कहानी में बउआ का दिल दोनों के बीच उलझा हुआ दिखाई देता है. 

बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित रही फिल्म 

भले ही ‘ज़ीरो’ का कॉन्सेप्ट और स्पेशल इफेक्ट्स नए और बड़े पैमाने पर बनाए गए थे, लेकिन यह फिल्म दर्शकों को उतनी प्रभावित नहीं कर पाई. लगभग ₹200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में करीब ₹178 करोड़ की कमाई ही की. यानी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इस असफलता का असर शाहरुख पर भी पड़ा. फिल्म के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और लगभग चार साल तक किसी बड़े प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए. हालांकि, उनकी वापसी 2023 में फिल्म 'पठान' से हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल की और शाहरुख को एक बार फिर दर्शकों का सुपरस्टार बना दिया. अब जब शाहरुख ने इतने सालों बाद अपनी पुरानी असफलता पर हंसी-मज़ाक किया, तो यह उनके लिए भी और उनके फैंस के लिए भी एक हल्का-फुल्का और यादगार पल बन गया. 

Similar News