'वो शो ही ऐसा है...' विवाद के बीच Samay Raina को मिला कॉमेडियन Bharti Singh का सपोर्ट

दिलचस्प बात यह है कि भारती पहले भी अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ समय के हिट शो में दिखाई दी थीं. अब भारती ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से समय रैना को सपोर्ट किया है. उन्होंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के बारें में कहा है कि वह शो ही ऐसा है. इससे पहले पूनम पांडेय और राखी सावंत समय रैना को सपोर्ट कर चुकी हैं.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के बीच भारती सिंह (Bharti Singh) समय रैना के सपोर्ट में सामने आई हैं. हाल ही में, भारती को मुंबई में पैपराजी द्वारा रोका गया था जब उन्होंने चल रहे विवाद पर अपने विचार शेयर किए थे और कहा था कि समय एक अच्छा लड़का है जिसे कई लोग प्यार करते हैं. दिलचस्प बात यह है कि भारती पहले भी अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ समय के हिट शो में दिखाई दी थीं.

अब भारती ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा, 'वो शो ही ऐसा है, लेकिन जरूरी नहीं कि आप शो में जाके वही बोलो जो शो की जरूरत है. आपकी मर्जी-बोलो या ना बोलो. समय थोड़ा कहता है, 'अरे, मुंह खोलो, बोलो!' समय बहुत अच्छा लड़का है और टैलेंटेड भी है. जेन-जी की पसंद है वो. खुद जाओगे तो उसके फैन हो जाओगे. इतना अच्छा है.' कॉमेडियन ने कहा, 'अगर उसकी भाषा जो इस्तेमाल करता है वो पसंद नहीं है, तो लाखों हैं और हम ही हैं, जो समय रैना लगाते हैं और देखते हैं.'

सपोर्ट में आईं पूनम-राखी 

भारती सिंह पहली सेलिब्रिटी नहीं हैं जो समय रैना के सपोर्ट में सामने आई हैं. इससे पहले, पूनम पांडे ने भी सभी से रणवीर अल्लाहबादिया को माफ करने के लिए कहा था. जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है. उन्हें लेकर पूनम ने कहा, 'उनके बारे में बहुत कुछ पढ़ रही हूं..बस करो यार, गलती हो गई उससे…बच्चे की जान लोगे? माफ़ करदो यार.' इससे पहले, राखी सावंत ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा था कि भले ही रणवीर गलत थे, लेकिन उन्हें माफ कर दिया जाना चाहिए. उसे माफ कर दो यार. यह ठीक है, कभी-कभी उसे माफ कर दो. मुझे पता है कि उसने गलत किया है, लेकिन उसे माफ कर दो.'

कोई कुछ भी कह देगा 

पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया से जुड़े विवाद पर अपनी राय व्यक्त की थी. स्क्रीन से बात करते हुए पंकज ने लोगों के मशहूर होने पर संवेदनशीलता पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सेंसरशिप की एब्सेंस का मतलब यह नहीं है कि कोई व्यक्ति एंटरटेनमेंट के नाम पर कुछ भी कह सकता है.' 

रणवीर अल्लाहबादिया की विवादित टिप्पणी

अज्ञात लोगों के लिए, समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया को इंडियाज़ गॉट लेटेंट पर उनकी हालिया टिप्पणियों पर भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अल्लाहबादिया, जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है, ने शो के हालिया एपिसोड के दौरान कथित तौर पर एक कंटेस्टेंट से वजाइना से जुड़ा सवाल पूछा और 2 करोड़ रुपये के बदले में एक वल्गर चैलेंज का ऑफर रखा. आक्रोश तब चरम पर पहुंच गया जब उन्होंने एक विवादास्पद सवाल उठाया, 'क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते हुए देखेंगे या इसे हमेशा के लिए बंद करने के लिए एक बार शामिल हो जाएंगे?.' जिसके बाद रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्व मखीजा, आशीष चिंचलानी समेत जज पैनललिस्ट में बैठें जजों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 

Similar News