IIFA के प्रमोटर लिस्ट से हटी Apoorva Mukhija, राजस्थान में हो रहा यूट्यूबर का विरोध
शुरुआत में वह एक्टर अली फज़ल के साथ सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील में एक प्रमोशनल खजाने की खोज की शूटिंग के लिए 20 फरवरी को उदयपुर आने वाली थीं. हालांकि, विवाद के मद्देनजर उनका नाम चुपचाप हटा दिया गया.

यूट्यूबर अपूर्व मखीजा (Apoorva Makhija), जिन्हें 'द रिबेल किड' के नाम से जाना जाता है. हाल ही में हुई कंट्रोवर्सी यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के बाद उन्हें आईफा के कोलैब्रेशन से राजस्थान टूरिज्म के ट्रेजर हंट शूट से हटा दिया गया है. एक आधिकारिक बयान में, राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट ने कंफर्म किया कि IIFA ने अपूर्वा को IIFA प्रमोटरों की लिस्ट से हटाने की इनफार्मेशन दी, जिससे वह ऑफिशियल रूप से इस प्रमोटर लिस्ट से हटा दी गई है.
शुरुआत में वह एक्टर अली फज़ल के साथ सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील में एक प्रमोशनल खजाने की खोज की शूटिंग के लिए 20 फरवरी को उदयपुर आने वाली थीं. हालांकि, विवाद के मद्देनजर उनका नाम चुपचाप हटा दिया गया. हालांकि कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जाता है कि राजस्थान में उनकी मौजूदगी के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन और धमकियों ने इस फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
अपूर्वा का कड़ा विरोध
इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े इन्फ्लुएंसर्स लोगों के खिलाफ 13 फरवरी को कोटा में मामला दर्ज होने के बाद स्थिति और बिगड़ गई. तनाव को बढ़ाते हुए, राजपूत करणी सेना ने अपूर्वा की भागीदारी का कड़ा विरोध किया, उदयपुर डिवीजन प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह डुलवत ने कहा, 'ये लोग खुद को सुपरस्टार बनाने के लिए सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो जारी करते हैं. टूरिज्म डिपार्टमेंट उन्हें आईफा से जुड़ी शूटिंग के लिए मेवाड़ की धरती पर ला रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
कौन है अपूर्वा मखीजा
विवाद के बावजूद, राजस्थान टूरिज्म प्रमोशन खजाना खोज कैंपिंग जारी है, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स लोगों और बॉलीवुड सितारों के साथ सात शहरों को शामिल किया गया है, जो 7 फरवरी को शुरू हुआ था. अपूर्वा मखीजा, जिन्हें 'कालेशी औरत' के नाम से भी जाना जाता है, अपने बोल्ड और अनफ़िल्टर्ड कंटेंट के लिए जानी जाती हैं, इंस्टाग्राम स्किट और रीलों के जरिए से पॉपुलैरटी कर रही हैं जो डेली लाइफ पर कंटेंट बनाती है.
विवादित बयान
दरअसल के शो के नए एपिसोड में, रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पूछा, 'क्या आप अपने पैरेंट्स को हर दिन सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या उनके साथ इसमें शामिल होंगे या इसे हमेशा के लिए रुकवा देंगे?. जबकि उन्हें समय रैना और अन्य पैनलिस्टों से जोरदार स्पोर्ट मिला. वहीं इस दौरान जज पैनललिस्ट में शामिल अपूर्व मखीजा ने वजाइना को लेकर इतना फूहड़ कॉमेंट किया जिसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स उनपर भड़क गए.