Anupamaa में अनुज कपाड़िया का होगा कमबैक? Gaurav Khanna ने दिया बड़ा हिंट
हाल ही में एक इंटरव्यू में, गौरव ने इन बातों को लेकर सफाई दी. जब गौरव खन्ना से पूछा गया कि क्या उन्होंने रूपाली से अनबन के चलते शो छोड़ा, तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार किया.;
गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), जो टीवी शो 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया के किरदार के लिए मशहूर हैं, ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। इसलिए जब उनका किरदार अचानक शो से हटा दिया गया, तो फैंस हैरान और परेशान हो गए. इस दौरान कई अफ़वाहें फैलने लगीं कि गौरव ने शो छोड़ दिया क्योंकि उनकी अपनी को-एक्ट्रेस रूपाली गांगुली से अनबन हो गई थी.
हाल ही में एक इंटरव्यू में, गौरव ने इन बातों को लेकर सफाई दी. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने रूपाली से अनबन के चलते शो छोड़ा, तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार किया. उन्होंने कहा कि न तो वह और न ही अनुज जैसा कोई किरदार निभाने वाला एक्टर, सिर्फ किसी निजी कारण की वजह से इतनी बड़ी भूमिका नहीं छोड़ेगा.
कहानी में जगह नहीं
पिंकविला के साथ इंटरव्यू में गौरव खन्ना ने शेयर किया, 'मेरे लिए अनुज कपाड़िया का किरदार एक अल्पविराम की तरह है, कोई पूर्णविराम नहीं. राजन सर ने इस किरदार को खत्म नहीं किया है, बस फिलहाल कहानी में उसके लिए जगह नहीं है. लेकिन ये भारतीय टेलीविजन है – यहां कुछ भी हो सकता है, और ऐसे कई उदाहरण भी हैं. हां, इसका ये मतलब नहीं कि मैं अभी शो में वापसी कर रहा हूं. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि मैं कभी लौटूंगा ही नहीं – कभी भी किसी चीज़ के लिए ‘ना’ नहीं कहना चाहिए.'
‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ के बनें विनर
गौरव ने 'अनुपमा' में वापसी को लेकर कहा कि यह उनका पसंदीदा किरदारों में से एक है. उन्होंने कहा, 'क्यों नहीं! ये रोल मुझे बहुत पसंद है, लेकिन हर कहानी की एक दिशा होती है. अक्टूबर 2024 में जब 'अनुपमा' में 15 साल का लीप आया, तो गौरव समेत कई अहम किरदारों को शो से बाहर कर दिया गया. ‘अनुपमा’ छोड़ने के बाद गौरव खन्ना ने कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ में हिस्सा लिया. शुरुआत में उन्हें जजों को प्रभावित करने में थोड़ी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन जल्द ही उनकी कुकिंग की तारीफ होने लगी और आखिरकार गौरव ने ये शो जीत लिया.