Begin typing your search...

बॉलीवुड से आश्रम तक! जब दौलत-शौहरत छोड़ Mamta Kulkarni ने अपनाई एक गुमनाम जिंदगी

ममता ने कभी शादी नहीं की, हालांकि विक्की गोस्वामी और एक्टर टीनू वर्मा के साथ उनके अफेयर की चर्चा रही. 'आप की अदालत' में उन्होंने खुलासा किया कि विक्की ने दुबई की जेल से उन्हें फोन किया था, और वे उनके लिए आश्रम तक गईं.

बॉलीवुड से आश्रम तक! जब दौलत-शौहरत छोड़ Mamta Kulkarni ने अपनाई एक गुमनाम जिंदगी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 April 2025 9:02 AM IST

ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni), 90 के दशक की बॉलीवुड की चमकती सितारा, जिनकी जिंदगी एक रोलर कोस्टर की तरह रही—ग्लैमर, विवाद, और अब अध्यात्म का अनोखा संगम उनकी जिंदगी में शामिल है. उनकी कहानी सिर्फ एक एक्ट्रेस बनने की नहीं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत की है, जिसने जिंदगी के हर रंग को जिया. 'बाजी', 'आंदोलन', करण अर्जुन और सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी फिल्में करने वाली ममता के बारें कई अनुसनी कहानियां मौजूद है.

ममता कुलकर्णी का जन्म 20 अप्रैल 1972 को मुंबई में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ. उनका असली नाम ममता मुकुंद कुलकर्णी था, और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड में आने से पहले उनका नाम पद्मावती था. उनकी मां आध्यात्मिक थीं और रामानंद सागर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते थे, लेकिन मां ने शादी के बाद यह सपना छोड़ दिया. ममता की मां ने ही उन्हें एक्टिंग की राह दिखाई, हालांकि ममता खुद एक्ट्रेस बनने की इच्छा नहीं रखती थीं.'

'आशिक आवारा' से डेब्यू

1991 में ममता ने तमिल फिल्म 'ननबरगल' से डेब्यू किया, लेकिन 1992 में 'तिरंगा' ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई। सैफ अली खान के साथ 'आशिक आवारा' (1993) के लिए उन्हें फिल्मफेयर का लक्स न्यू फेस अवॉर्ड मिला. 'करण अर्जुन', 'क्रांतिवीर', सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी हिट फिल्मों ने उन्हें 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में शामिल किया.उनकी खूबसूरती और बोल्ड इमेज ने दर्शकों को दीवाना बनाया.

विवादों से भरा करियर

ममता की जिंदगी विवादों से कभी दूर नहीं रही. 1993 में एक टॉपलेस फोटोशूट ने देशभर में हंगामा मचा दिया। इसके बाद उनका नाम अंडरवर्ल्ड से जुड़ा। 1994 की फिल्म गैंगस्टर के दौरान उनका नाम छोटा राजन जैसे कुख्यात अपराधी के साथ जोड़ा गया, जिसे दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता था. ममता ने इन आरोपों को खारिज किया, लेकिन विवादों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा.

ड्रग रैकेट में पकड़ी गई

2002 में 'कभी तुम कभी हम' उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी। इसके बाद वे लाइमलाइट से गायब हो गईं और दुबई चली गईं. 2014 में खबर आई कि उन्होंने ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी की, हालांकि ममता ने इसे नकारा और कहा कि वे सिर्फ रिलेशनशिप में थी. 2016 में 2000 करोड़ रुपये के ड्रग रैकेट में उनका नाम आया, और मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया। ममता ने दावा किया कि वे निर्दोष हैं, और यह मामला बाद में सुलझ गया, लेकिन उनकी छवि पर दाग लग चुका था.

अध्यात्म की ओर रुख

2000 के दशक की शुरुआत में ममता ने बॉलीवुड छोड़ दिया और अध्यात्म की राह पकड़ी। 2012-13 में वे प्रयागराज कुंभ में शामिल हुई थीं, जहां उनकी आध्यात्मिक यात्रा शुरू हुई. 2024 में 24 साल बाद भारत लौटने पर उन्होंने NDTV को बताया कि वे सन्यासी बन चुकी हैं और अब बॉलीवुड से कोई वास्ता नहीं रखती. जनवरी 2025 में प्रयागराज महाकुंभ में ममता ने सबको चौंका दिया। उन्होंने किन्नर अखाड़े में संन्यास लिया और महामंडलेश्वर की उपाधि ग्रहण की. उनका नया नाम श्री यमाई ममतानंद गिरि रखा गया. किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उन्हें दीक्षा दी. ममता ने गंगा-यमुना के संगम पर अपना पिंडदान किया, जो उनके पुराने जीवन को अलविदा कहने का प्रतीक था. हालांकि, इस फैसले पर विवाद भी हुआ. कुछ संतों ने किन्नर अखाड़े की मान्यता और ममता के महामंडलेश्वर बनने पर सवाल उठाए, जिसके बाद अखाड़े ने उन्हें पद से हटा दिया.

निजी जीवन और नेट वर्थ

ममता ने कभी शादी नहीं की, हालांकि विक्की गोस्वामी और एक्टर टीनू वर्मा के साथ उनके अफेयर की चर्चा रही. 'आप की अदालत' में उन्होंने खुलासा किया कि विक्की ने दुबई की जेल से उन्हें फोन किया था, और वे उनके लिए आश्रम तक गईं. ममता ने यह भी कहा कि विक्की दिल से अच्छे इंसान थे, लेकिन अब वे उनके कॉन्टैक्ट में नहीं हैं. ममता कुलकर्णी ने 2024 में दिए अपने बयानों में कहा था कि वे पिछले आठ साल से विक्की गोस्वामी के संपर्क में नहीं हैं. इसका मतलब है कि 2016 के बाद से उनका विक्की से कोई संपर्क नहीं रहा. ममता की कुल संपत्ति करीब 10 मिलियन डॉलर (लगभग 85 करोड़ रुपये) है. लेकिन बैंक ने उनके अकाउंट को सीज कर रखा है. वहीं जब रजत शर्मा ने उनसे पूछा था कि वह दस करोड़ देकर महामंडलेश्वर बनी हैं?. जिसके जवाब में पूर्व एक्ट्रेस ने कहा, 'उनके अकाउंट में दस करोड़ तो क्या एक करोड़ भी नहीं है, उन्होंने गुरुदक्षिणा देने के लिए भी किसी से 2 लाख उधार लिए.

आज की ममता

ममता कुलकर्णी की कहानी एक ऐसी महिला की है, जिसने शोहरत, बदनामी, और आध्यात्मिक शांति—सब कुछ देखा। वे कहती हैं, 'मेरा जन्म बॉलीवुड के लिए नहीं, एक मकसद के लिए हुआ था।” आज वे अध्यात्म में रमी हैं, और उनका मानना है कि हर चुनौती के बाद नई शुरुआत संभव है. उनकी यात्रा यह सिखाती है कि जिंदगी कितनी भी उलझी हो, सच्चाई और आत्म-खोज की राह हमेशा खुली रहती है.

bollywood
अगला लेख