Malaika Arora के खिलाफ जारी होगा गैर-जमानती वारंट? 2012 होटल विवाद केस में कोर्ट कार्यवाही को कर रही हैं अनदेखा

अदालत ने यह भी कहा कि अब मलाइका को अंतिम मौका दिया जा रहा है, और अगर वह 9 जुलाई 2024 को भी पेश नहीं होती हैं, तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाएगा.;

( Image Source:  Instagram : malaikaaroraofficial )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 30 April 2025 9:02 PM IST

2012 के हाई-प्रोफाइल होटल विवाद मामले में स्थानीय अदालत ने बॉलीवुड स्टार मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को कई बार समन के बावजूद अदालत में पेश न होने पर कड़ी फटकार लगाई है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट केएस झंवर ने इस मामले में स्पष्ट शब्दों में कहा कि अरोड़ा जानबूझकर अदालती कार्यवाही से बच रही हैं और अगर वे अगली सुनवाई में भी गैरहाजिर रहती हैं, तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाएगा. कोर्ट की चेतावनी के मुताबिक, मलाइका के पास यह यह अंतिम मौका है. 

मलाइका अरोड़ा को 29 अप्रैल 2024 को अदालत में पेश होने के लिए पहले ही एक जमानती वारंट के जरिए समन किया गया था, लेकिन उस तारीख को वह पेश नहीं हुईं. केवल उनके वकील अदालत में मौजूद थे. इस पर नाराजगी जताते हुए अदालत ने कहा, 'जानकारी के बावजूद वह जानबूझकर अदालती कार्यवाही से बचने की कोशिश कर रही हैं.'

दिया जा रहा है अंतिम मौका 

अदालत ने यह भी कहा कि अब मलाइका को अंतिम मौका दिया जा रहा है, और अगर वह 9 जुलाई 2025 को भी पेश नहीं होती हैं, तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाएगा. इससे पहले भी अदालत ने 15 फरवरी 2024 और 8 अप्रैल 2024 को दो बार उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था, क्योंकि वे लगातार पेश नहीं हो रही थी. 

क्या है 2012 का होटल विवाद 

यह मामला 22 फरवरी 2012 का है, जब एक्टर सैफ अली खान और उनके दोस्त मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में डिनर के लिए गए थे. उस ग्रुप में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, और कुछ अन्य दोस्त शामिल थे. वहीं, उसी होटल में मौजूद एनआरआई बिज़नेस मैन इकबाल मीर शर्मा ने सैफ और उनके ग्रुप की जोर-जोर से बातचीत पर आपत्ति जताई. पुलिस के अनुसार, इसके बाद विवाद बढ़ा और सैफ अली खान ने कथित तौर पर शर्मा की नाक पर मुक्का मारा, जिससे उन्हें फ्रैक्चर हुआ. शिकायतकर्ता शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि सैफ और उनके दोस्तों ने उनके ससुर रमन पटेल पर भी हमला किया. हालांकि, सैफ ने पलटकर आरोप लगाया कि इकबाल शर्मा ने उनकी मेज पर बैठी महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे झगड़ा भड़का. 

Similar News