दंगल फिल्म पाकिस्तान में क्यों नहीं हुई रिलीज? पड़ोसी देश ने रखी थी ये शर्ते, आमिर खान ने किया खुलासा

मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. इनमें से एक दंगल है. इस फिल्म को ऑडियंस ने खूब सराहा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मूवी हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई थी?;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 14 Jun 2025 12:55 PM IST

म्हारी छोरियां छोरों से कम है के... इस डायलॉग को भला कौन भूल सकता है? यह आमिर खान की सुपर-डुपर हिट फिल्म दंगल का एक सीन है. यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. यह मूवी पहलवान रह चुके महावीर सिंह फोगट की कहानी है, जिन्होंने कई स्टिग्मा के बावजूद अपनी बेटियों को कॉमन वेल्थ गेम्स के लिए ट्रेनिंग दी और इसके जरिए अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने के अपने सपने को पूरा करने का फैसला किया.

इस फिल्म के डायलॉग से लेकर स्टार कास्ट तक हर एक चीज परफेक्ट थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मूवी पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई थी. हाल ही में आमिर खान आप की अदालत में गए थे, जहां उन्होंने इसका कारण बताया, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

झंडा और राष्ट्रगान हटाओ

पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड की दो डिमांड थी. पहला उन्होंने कहा था कि वे फिल्म को तभी रिलीज़ करेंगे जब गीता फोगाट के मैच जीतने वाले सीन से भारत का झंडा और राष्ट्रगान हटा दिया जाए. इस पर आमिर को  फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने उन्हें समझाया था कि अगर फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होती, तो इससे बिज़नेस को नुकसान हो सकता है.

आमिर ने किया था साफ इनकार

लेकिन आमिर ने साफ तौर पर कहा था कि वह ऐसी किसी चीज को सपोर्ट नहीं करेंगे, जो भारत के खिलाफ हो. आमिर खान ने बताया कि उन्होंने इस बात पर दोबारा नहीं सोचा और सीधे तौर पर ऐसा करने से मना कर दिया.

आमिर खान का वर्क फ्रंट

आमिर खान जल्द ही फिल्म सितारे जमीन में नजर आएंगे. यह फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी. अब देखना होगा कि क्या लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर दोबारा से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होते हैं या नहीं? इसके बाद वह फिल्म महाभारत का हिस्सा होंगे, जो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. साथ ही, इस फिल्म को लेकर एक्टर ने कहा था कि हो सकता है यह फिल्म उनका आखिर प्रोजेक्ट हो.

Similar News