Shilpa Shetty की भविष्यवाणी हुई सच! The Traitors से बाहर होने वाले Raj Kundra बने पहले कंटेस्टेंट
शो के पहले तीन एपिसोड 13 जून को प्रीमियर हो चुके हैं और अब हर गुरुवार रात 8 बजे नए एपिसोड प्राइम वीडियो पर जारी किए जाएंगे. जैसे-जैसे दांव बढ़ते जाएंगे, धोखे की परतें खुलती जाएंगी और हर एपिसोड में नए खुलासे होंगे.

प्राइम वीडियो पर 13 जून को लॉन्च हुए मचअवेटेड रियलिटी शो 'द ट्रैटर्स इंडिया' पहले ही दिन दर्शकों को चौंका दिया. करण जौहर के होस्टिंग में शुरू हुआ यह शो भावनाओं, रणनीति और विश्वासघात से भरा है और इसकी झलक शुरुआती एपिसोड्स में ही मिल गई जब बिजनेसमैन और पब्लिक फिगर राज कुंद्रा को गद्दारों में से एक घोषित किया गया और वे शो से बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए.
राज कुंद्रा का अचानक और जल्दी बाहर निकलना शो की सबसे बड़ी शुरुआत में से एक बन गया. बाहर निकलते समय उन्होंने अपने दिल की बात कही और बताया कि वह इस शो में लोगों का दिल जीतने और दोस्त बनाने आए थे. लेकिन यह सफर उतना लंबा नहीं चला जितनी उम्मीद थी. राज ने कहा, 'मैं ‘गद्दार’ में दिल और दोस्तों को जीतने आया था. लेकिन अब जब मैं बाहर निकल रहा हूं, तो महसूस होता है कि मेरी पत्नी शिल्पा बिल्कुल सही थी. उन्होंने मुझसे पहले ही कह दिया था कि मैं अपनी जान बचाने के लिए झूठ नहीं बोल पाऊंगा और यही सच है. मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने आप से सच्चा रहा.'
गद्दार वर्सेज वफादार
द ट्रेटर्स का इंडियन वर्जन, जो वर्ल्ड क्लास पर पहले ही सफल हो चुका है, दर्शकों को धोखे, रणनीति और विश्वास के एक गहरे खेल में उतारता है. शो की थीम के मुताबिक कंटेस्टेंट को दो ग्रुप में बांटा जाता है ‘वफादार’ और ‘गद्दार’. वफादारों का मकसद होता है गद्दारों की पहचान करना और उन्हें खेल से बाहर करना, जबकि गद्दारों को छुपकर खेल में बने रहना होता है. यह सब होता है बड़े ईनाम की होड़ में, जिसमें हर दिन बदलते रिश्ते, गठबंधन और चालें शो को इंट्रेस्टिंग बनाते हैं.
राज कुंद्रा को छोड़कर बचे ये कंटेस्टेंट
शो में देशभर से कई मशहूर चेहरे शामिल हैं, जिनमें सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, एक्टर्स, डायरेक्टर्स और कलाकारों का शानदार मिक्सचर देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट में शामिल हैं, टीवी एक्टर और होस्ट करण कुंद्रा, सोशल वर्कर और अर्जुन कपूर की बहन - अंशुला कपूर , दिग्गज स्टार- आशीष विद्यार्थी, यंग सोशल मीडिया स्टार - जन्नत ज़ुबैर, फैशन आइकन और रियलिटी स्टार - उर्फी जावेद, मशहूर म्यूजिक आर्टिस्ट- रैपर रफ़्तार, सोशलाइट और संजय कपूर की पत्नी - महीप कपूर, स्टैंडअप कॉमेडियन - हर्ष गुजराल, एल्नाज़ नोरोज़ी, लक्ष्मी मांचू, मुकेश छाबड़ा और अन्य.
रोलरकोस्टर बनता जा रहा है शो
शो के पहले तीन एपिसोड 13 जून को प्रीमियर हो चुके हैं और अब हर गुरुवार रात 8 बजे नए एपिसोड प्राइम वीडियो पर जारी किए जाएंगे. जैसे-जैसे दांव बढ़ते जाएंगे, धोखे की परतें खुलती जाएंगी और हर एपिसोड में नए खुलासे होंगे. दर्शकों के लिए यह शो एक इमोशनली रोलरकोस्टर बनता जा रहा है. शो की दमदार शुरुआत, करण जौहर की होस्टिंग, और राज कुंद्रा जैसे चर्चित चेहरे की शुरुआत में ही विदाई ने शो को पहले ही एक खास मुकाम पर पहुंचा दिया है. आगे आने वाले एपिसोड्स में कौन गद्दार निकलेगा और कौन वफादार रह पाएगा, यह देखना रोमांचक होगा.