लीवर सिरोसिस से जूझ रही हैं Bigg Boss ओटीटी 3 की विनर Sana Makbul, लीवर ट्रांसप्लांट से बचने की कर रही हैं कोशिश
सना ने अपनी बीमारी को लेकर कहा, 'मेरी इम्यून सिस्टम ने मेरे ही लीवर पर हमला करना शुरू कर दिया. अब स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि मुझे लीवर सिरोसिस डाइग्नोज़ हुआ है.

टीवी और रियलिटी शो की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस सना मकबूल इन दिनों न केवल अपनी सेहत को लेकर, बल्कि अपनी हिम्मत और जज्बे के लिए भी चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर अस्पताल के बेड से वायरल हुई, जिसे उनकी दोस्त आशना ने शेयर किया. इस तस्वीर ने उनके चाहने वालों के बीच गहरी चिंता की लहर दौड़ा दी.
जब इस बारे में सना से बात की गई, तो उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया कि वह लीवर सिरोसिस से जूझ रही हैं, जो ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस के एक गंभीर रूप की नतीजा है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से वह इस बीमारी से जूझ रही थीं, लेकिन हाल ही में उनकी हालत अचानक काफी बिगड़ गई.
मैं हार नहीं मानूंगी
सना ने अपनी बीमारी को लेकर कहा, 'मेरी इम्यून सिस्टम ने मेरे ही लीवर पर हमला करना शुरू कर दिया. अब स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि मुझे लीवर सिरोसिस डाइग्नोज़ हुआ है, लेकिन मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं.' सना फिलहाल इम्यूनोथेरेपी ले रही हैं और एक कठिन लेकिन जरूरी प्रक्रिया से गुजर रही हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर और वह खुद लीवर ट्रांसप्लांट से बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. यह थेरेपी बेहद थका देने वाली है. कुछ दिन बेहद मुश्किल होते हैं. शरीर साथ नहीं देता, मन टूटने लगता है. लेकिन फिर भी मैं हर दिन थोड़ा और आगे बढ़ने की कोशिश करती हूं.'
मेंटली और इमोशनली टूट रही हूं
सना ने बताया कि इस बीमारी का असर केवल उनके शरीर पर नहीं पड़ा, बल्कि मेंटली और इमोशनली रूप से भी उन्होंने खुद को कई बार टूटता हुआ महसूस किया. उन्होंने कहा, 'कभी रोती हूं, कभी हंसती हूं, लेकिन हर दिन मैं जीने की कोशिश करती हूं. मैं चाहती हूं कि इस दौर से गुज़रकर वापस लौटूं और पहले से भी ज़्यादा मजबूत बनकर.' उन्होंने स्वीकार किया कि बीमारी ने उन्हें काम से कुछ समय के लिए दूर कर दिया, और यह उनके लिए भावनात्मक रूप से काफी कठिन रहा.