Begin typing your search...

मधुमक्खी ने ली Sunjay Kapur की जान? मौत से 3 दिन पहले लिख दिया था - जिंदगी का कोई भरोसा नहीं

कपूर परिवार के घर में इस समय दुख का माहौल है, करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का निधन हो गया. इंग्लैंड में पोलो में खेलते समय वह अचानक गिर गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई, लेकिन अब कुछ सूत्रों का कहना है कि इसकी असल वजह कुछ और हैं.

मधुमक्खी ने ली Sunjay Kapur की जान? मौत से 3 दिन पहले लिख दिया था - जिंदगी का कोई भरोसा नहीं
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 13 Jun 2025 1:44 PM

बॉलीवुड के प्रतिष्ठित कपूर परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब करिश्मा कपूर के पूर्व पति और जाने-माने बिजनेसमैन संजय कपूर के अचानक हुए निधन की खबर सामने आई. यह दुखद घटना गुरुवार, 12 जून 2025 की रात को इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में हुई, जहां संजय कपूर पोलो खेलते समय अचानक मैदान में गिर पड़े.

पहले यह समझा गया कि यह एक सामान्य दिल का दौरा (हार्ट अटैक) था, लेकिन अब सामने आ रही रिपोर्ट्स इस मौत को और भी ज्यादा रहस्यमयी और विचलित करने वाली बना रही हैं. शुरुआती मेडिकल जांच में हार्ट अटैक को मौत का कारण माना गया था, लेकिन News18 और NewsX जैसी प्रमुख मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय कपूर की मौत दरअसल एक गंभीर एलर्जिक रिएक्शन (Anaphylactic Shock) के चलते हुई.

गले में मारा मधुमक्खी ने डंक

रिपोर्टों के मुताबिक, खेल के दौरान संजय कपूर को अचानक एक मधुमक्खी ने गले के पास डंक मार दिया. इसे डंक ने एक हाई एलर्जिक रिएक्शन को जन्म दिया, जिससे उनका शरीर झटके में चला गया और कुछ ही समय में कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम यानी हृदय प्रणाली फेल हो गई. सूत्रों के अनुसार, घटना के वक्त संजय जैसल सिंह की कैप्टन वाली टीम के खिलाफ खेल रहे थे. खेल के दौरान ही उन्हें बेचैनी महसूस हुई और वह मैदान से बाहर चले गए, लेकिन कुछ ही मिनटों में वह बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत मेडिकल हेल्प दी गई, लेकिन डॉक्टर्स उन्हें जिंदगी की जंग से वापस नहीं ला सके.

क्या संजय को हो गया थे पहले से एहसास

इस दुखद घटना को और भी रहस्यमयी बना रही है संजय कपूर की कुछ हालिया सोशल मीडिया पोस्ट्स, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. मौत से कुछ घंटे पहले ही संजय ने एयर इंडिया के अहमदाबाद विमान हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा था, 'अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की दुखद खबर हिला देने वाली है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस कठिन घड़ी में शक्ति प्रदान करे.' इससे भी अधिक चौंकाने वाली उनकी तीन दिन पुरानी एक पोस्ट है, जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि लाइफ में कभी भी कुछ भी हो सकता है. उन्होंने लिखा, 'ज़िंदगी में ‘क्या होगा अगर’ और ‘क्या नहीं’ के जवाब कभी तय नहीं होते… जो है, उसी का भरपूर जिएं.' इस पोस्ट ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या संजय को पहले से ही एहसास हो गया था?.

करिश्मा के घर पहुंचे सेलेब्स

संजय कपूर के निधन की खबर मिलते ही उनकी एक्स वाइफ करिश्मा कपूर सदमे में डूब गईं. रात होते-होते करिश्मा के मुंबई स्थित आवास पर परिवार और दोस्तों का आना शुरू हो गया. करीना कपूर खान और सैफ अली खान सबसे पहले पहुंचने वालों में थे, जिन्होंने करिश्मा को ढांढस बंधाया. उनके साथ करिश्मा की बेस्ट फ्रेंड्स मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और शकील लदाक भी देखे गए. संजय कपूर ने 2003 में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी की थी. इस रिश्ते से उन्हें दो बाचे हैं समायरा और कियान. हालांकि, यह शादी लंबे समय तक नहीं टिक सकी और 2016 में उनका तलाक हुआ, तलाक की प्रक्रिया काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रही, जिसमें घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना जैसे आरोप लगे थे. इन तमाम विवादों के बावजूद, दोनों ने अपने बच्चों की परवरिश के लिए आपसी संबंधों में दोस्ताना बनाए रखा. तलाक के कुछ सालों बाद, संजय ने मॉडल और इंटरप्रेन्योर प्रिया सचदेव से शादी की, जिनसे उन्हें एक बेटा अजारियस हुआ.

bollywood
अगला लेख