Begin typing your search...

'इनकी कजरारी आंखें और रेशमी जुल्फों का मैं दीवाना...' Shikhar Dhawan ने खुलेआम बताया Sophie Shine से कैसे हुआ प्यार

Shikhar Dhawan And Sophie Shine: शिखर धवन ने सोफिया के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार कर लिया है. शिखर ने बताया कि सोफी उस दिन कैमोफ्लाज ट्राउजर और जैकेट पहने हुए थीं और बहुत सुंदर लग रही थीं. दोनों साथ में वेकेशन पर भी गए थे.

इनकी कजरारी आंखें और रेशमी जुल्फों का मैं दीवाना... Shikhar Dhawan ने खुलेआम बताया Sophie Shine से कैसे हुआ प्यार
X
( Image Source:  Shikhar Dhawan instagram )

Shikhar Dhawan And Sophie Shine: भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से सोफी शाइन (Sophie Shine) को डेट कर रहे हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है और वह सोशल मीडिया पर भी अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. अब शेखर ने सोफिया संग अपने रिश्ते को दुनिया के सामने स्वीकार कर लिया है.

एक इंटरव्यू में क्रिकेटर ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफिया ने अपने पहली मुलाकात को रिश्ते के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनकी पहली मुलाकात दुबई के एक रेस्टोरेंट में हुई थी.

कैसे मिले शिखर और सोफिया?

शिखर ने बताया कि सोफी उस दिन कैमोफ्लाज ट्राउजर और जैकेट पहने हुए थीं और बहुत सुंदर लग रही थीं. जब सोफी से पूछा गया कि उन्हें शिखर में क्या अट्रैक्ट दिखा तो उन्होंने कहा, उनका खूबसूरत चेहरा और शरारती आंखें.

बता दें कि शिखर और सोफी को पहली बार एक साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत और बांग्लादेश के मैच में देखा गया था. इस दौरान दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, जिससे उनके रिश्ते को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं.

सोफिया संग रोमांटिक तस्वीरें

हाल ही में शिखर और सोफिया वेकेशन मनाते नजर आए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक फोटोज शेयर की. वह समंदर किनारे सोफिया का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आए. उन्होंने कैप्शन ने लिखा, Happy Birthday My... दोनों मस्ती के मूड में दिख रहे थे. उनकी पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई. बता दें कि सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं और वर्तमान में अबू धाबी स्थित नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट - प्रोडक्ट कंसल्टेंट के रूप में काम करती हैं.

तलाक के बाद दूसरे रिश्ते पर एक्सपर्ट की राय

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी ने शादी के 11 साल साथ रहने के बाद 2023 में तलाक ले लिया था. काउंसलिंग मनोवैज्ञानिक जय अरोड़ा ने इंडियान एक्सप्रेस को बताया कि तलाक के बाद नए रिश्ते की शुरुआत में आशा और डर दोनों होते हैं. यह स्थिति स्टार्स के लिए और भी चुनौतीपूर्ण होती है, क्योंकि उनकी निजी जिंदगी पर लगातार नजर रहती है. हालांकि, एक नया रिश्ता बेहतर होने का अवसर भी प्रदान करता है, जिससे व्यक्ति पिछले अनुभवों से सीख लेकर बेहतर संबंध बना सकता है.

bollywood
अगला लेख