जब श्रीदेवी को देख उछल पड़े थे विनोद खन्ना और ऋषि कपूर, इस फिल्म से जुड़ा है किस्सा
फिल्म इंडस्ट्री मेल डॉमिनेटिंग होने के बावजूद श्रीदेवी ने खूब नाम कमाया. नाम के साथ-साथ उन्होंने रिस्पेक्ट भी कमाई है, जिसके बारे में पंकज पराशर ने एक किस्सा बताया है.;
मधुबाला, सावित्री, मीना कुमारी और नरगिस से लेकर शबाना आजमी, स्मिता पाटिल और रेखा तक बॉलीवुड में ने कई क्वींस को देखा, लेकिन एक ऐसी शख्सियत भी है, जिसे सुप्रीम क्वीन का खिताब मिलना चाहिए. यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि श्रीदेवी है. सात साल पहले श्रीदेवी की मौत हुई थी, लेकिन आज तक वह लोगों के दिलों पर राज करती हैं.
डायरेक्टर पंकज पाराशर ने श्रीदेवी के साथ दो फिल्मों में काम किया. इसमें चालबाज और मेरी बीवी का जवाब नहीं शामिल है. चालबाज के लिए श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. हाल ही में रेडिफ के साथ बातचीत के दौरान पंकज ने श्रीदेवी से जुड़े कई किस्से सुनाए.
श्रीदेवी के लिए है बेहद रिस्पेक्ट
रेडिफ के साथ बातचीत के दौरान पाराशर ने कहा कि हिम्मतवाला, सदमा, तोहफा, मिस्टर इंडिया, नगीना सभी तब तक रिलीज़ हो चुकी थीं और श्रीदेवी बॉलीवुड पर राज कर रही थीं. इसके आगे उन्होंने बताया कि मैं एक बार फिल्म सिटी स्टूडियो में उनके साथ कुछ सीन पर बात करने गया था, जहां वह अलग-अलग एक्टर्स के साथ शूटिंग कर रही थीं.
लंच का टाइम था. विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, रंजीत और शक्ति कपूर एक साथ बैठे थे और ऋषि के घर से आई मटन बिरयानी खा रहे थे. अचानक सभी लोग खड़े हो गए. श्रीदेवी अंदर आ गई थीं. ऐसा लगा मानो कोई टॉप सेना जनरल अंदर आ गया हो. बिना मांगे जिस तरह कि रिस्पेक्ट उन्हें मिलती थी, वह अविश्वसनीय था.
चालबाज फिल्म से जुड़ा किस्सा
श्रीदेवी ने चालबाज में डबल रोल प्ले किया था. इस फिल्म में रजनीकांत और सनी देओल भी थे. यह एक बड़ी आलोचनात्मक और व्यावसायिक सफलता थी. पंकज पाराशर ने याद करते हुए कहा कि पहला शेड्यूल चेन्नई में था और सनी देओल भी वहां थे. पहला दिन मेरे लिए बहुत ही रोमांचक था. 30-31 साल का एक यंग डायरेक्टर जो अपने सपने को जी रहा था. लेकिन श्रीदेवी ठंडी और दूर की थीं. कोई 'गुड मॉर्निंग' नहीं था और मैं उनके बगल में नहीं बैठ सकता था या उनसे सीधे बात भी नहीं कर सकता था. सब कुछ उनके मेकअप मैन या असिस्टेंट के जरिए बताना पड़ता था. उन्होंने कहा कि एक बार जब श्रीदेवी ने उनकी क्रिएटिव अप्रोच को पहचाना और समझा कि वह और फिल्म दोनों ही उनकी पिछली फिल्मों से अलग हैं, तो उनका रिश्ता बदल गया.