'बेचारी के क्या दिन आ गए...' कपड़ें बेचकर गुजारा कर रही हैं Sushmita Sen की एक्स भाभी Charu Asopa

हाल ही में टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारु आसोपा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह सूट बेचती नजर आ रही है. जिसके बाद से उनके फैंस ने उन्हें लेकर चिंता जताई थी कि आखिर कपड़ें बेचकर अपना गुजारा करना पड़ रहा है. जबकि उनकी एक्स ननद सुष्मिता ने डायमंड का स्टोर खोला है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 10 April 2025 10:00 PM IST

मुंबई को यू ही सपनों का शहर नहीं कहा जाता, क्योंकि यहां रहकर अपने सपनों के लिया जीना और उन्हें पूरा करने में आधी जिंदगी लग जाती. इस शहर में रहने के लिए भी रहने के लिए सबसे ज्यादा पैसों की जरूरत होती है, अगर वो भी न हो तो?. कुछ ऐसा ही स्ट्रगल फेज देख रही हैं टीवी एक्ट्रेस चारु आसोपा. जो बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की एक्स भाभी है. आसोपा ने सुष्मिता के भाई से साल 2019 में  शादी रचाई थी, लेकिन इस रिश्ते में कई विवाद सामने आए और दोनों साल 2023 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया.

हालांकि दोनों की एक बेटी है जियाना जिसका स्वागत इस कपल साल 2022 में किया था. तलाक के बाद दोनों ने को-पेरेंटिंग का फैसला किया था. लेकिन अब चारू अपने होमटाउन राजस्थान के बीकानेर चली गई हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एथनिक सूट और साड़ी बेचने का एक वीडियो सामने आया था. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सुष्मिता सेन की एक्स-भाभी ऑनलाइन सूट बेच कर गुजारा कर रही है.

मैं शिफ्ट हो गई हूं

जहां फैंस ने उनके नई कोशिश के प्रति अपना सपोर्ट दिखाया, वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी फाइनेंसियल पोजीशन को लेकर चिंता जताई. वहीं जब हिंदुस्तान टाइम्स की टीम ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने पुष्टि कि वह ऑनलाइन कपड़ें बेचकर अपना गुजरा कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं अपने होमटाउन बीकानेर, राजस्थान में शिफ्ट हो गई हूं. मैंने अभी मुंबई छोड़ दिया है, और मैं इस समय में अपने माता-पिता के साथ रह रही हूं. ज़ियाना और मुझे यहां आए हुए एक महीने से ज़्यादा हो गया है.' 

क्यों छोड़ना पड़ा मुंबई 

मुंबई छोड़ने के अपने फ़ैसले के बारे में बात करते हुए चारु कहती हैं, 'मुंबई में रहना आसान नहीं है यहां रहने में बहुत पैसे खर्च हो जाते हैं. मेरे लिए, महीने का खर्च 1 लाख -1.5 लाख रुपये आता था, जिसमें फ्लैट का रेंट और बाकी सब शामिल था, जो आसान नहीं था. इसके अलावा, जब मैं नायगांव (मुंबई) में शूटिंग कर रही होती थी, तो मैं ज़ियाना को नैनी के साथ अकेला नहीं छोड़ना चाहती. यह बेहद मुश्किल होता था, घर वापस आना और अपना खुद का काम शुरू करना पूरी तरह से पहले से प्लान था; यह कोई जल्दबाज़ी में लिया गया फ़ैसला नहीं था.'

फाइनेंसियल सिचुएशन 

एक्ट्रेस ने अपने बिजनेस पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए कहा, 'जब आप कुछ नया शुरू करते हैं, तो हर कोई स्ट्रगल करता है. मेरे मामले में क्या अलग है? मैं ऑर्डर लेने से लेकर पैकेज भेजने और स्टॉक पाने तक सब कुछ खुद कर रही हूं. जब मैं एक्टिगं के लिए मुंबई आई थी, तो वह भी आसान नहीं था. मैंने अपने लिए एक नाम बनाने के लिए स्ट्रगल किया और मैं कामयाब रही. अब, मैंने यह बिजनेस शुरू किया है, ताकि मैं अपने बच्चे पर फोकस्ड कर सकूं, और मुझे नहीं लगता कि यह गलत है.'

क्या था राजीव का रिएक्शन?

जब उनसे पूछा गया कि उनके एक्स पति राजीव ने बीकानेर में उनके शिफ्ट होने पर क्या रिएक्शन दिया?, तो उन्होंने कहा, 'वे कभी भी बीकानेर में अपनी बेटी से मिलने आ सकते हैं. मुंबई छोड़ने से पहले मैंने उन्हें एक मैसेज भेजकर अपनी शिफ्ट होने की प्लानिंग के बारे में बताया था.' चारु और राजीव सेन अपने बहुचर्चित तलाक के कारण सुर्खियों में थे, और उनकी एक तीन साल की बेटी जियाना है. 

बेचारी कपड़ें बेच रही है  

बता दें कि चारु का यह वीडियो सामने आया जब वह एक वीडियो में बीकानेरी सूट की क्वालिटी और प्राइस बता रही थी. उनकी इस वीडियो पर कई यूजर्स के कॉमेंट्स आए. एक ने कहा, 'बेचारी केसे दिन आ गए, सुष्मिता सेन की भाभी अब कपड़े बेचती हैं.' दूसरे ने कहा, 'सुस्मिता सेन रेने डायमंड स्टोर वर्ल्डवाइड में ओपन कर रही है और आप सूट बेच रही हैं.' एक अन्य ने कहा, 'एक्स पति पूरी ऐश करवाता है अब ये एकर ऐसी एक्ट करती है के ये गरीब है.... वह दुबई ट्रिप पर जाती है और महंगे कपड़ें पहनती हैं.'

Similar News