पुलिस ने Dino Morea को क्‍यों किया तलब, क्‍या है भाई और बिजनेसमैन केतन कदम से लिंक?

डिनो मोरिया 1990 के दशक में मॉडलिंग से बॉलीवुड में आए और 1999 की फिल्म प्यार में कभी कभी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. हाल ही में वह द रॉयल्स को लेकर चर्चा में हैं, इस बीच उन्हें लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जिसमें बताया जा रहा है कि मुंबई की मीठी नदी घोटाले में उनका नाम शामिल है.;

( Image Source:  Instagram : thedinomorea )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 26 May 2025 2:24 PM IST

मुंबई की बहुचर्चित मीठी नदी की सफाई से जुड़े 65 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing - EOW) ने बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया को पूछताछ के लिए तलब किया है. यह कार्रवाई उन कॉल रिकॉर्ड्स के आधार पर की गई है, जिनमें डिनो, उनके भाई सैंटिनो मोरिया और घोटाले के मुख्य आरोपी बिजनेसमैन केतन कदम के बीच कई बार विवाद हुआ था.

यह घोटाला मीठी नदी से सिल्ट (गाद) निकालने और ड्रेजिंग मशीनें किराए पर लेने के नाम पर बीएमसी फंड्स के कथित दुरुपयोग से जुड़ा है. मीठी नदी मुंबई के बाढ़ नियंत्रण में अहम भूमिका निभाती है, और उसे समय-समय पर साफ करना ज़रूरी होता है. इसके लिए बीएमसी ने करोड़ों रुपये का बजट पास किया था, लेकिन आर्थिक अपराध शाखा के अनुसार इस बजट का गलत इस्तेमाल हुआ. 

मुख्य आरोपी कौन?

जांच में सामने आया है कि केतन कदम और जय जोशी ने कोच्चि की एक कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से मशीनें किराए पर ली थीं, लेकिन बीएमसी से उनकी असली कीमत से काफी ज्यादा भुगतान वसूला गया. ऐसा बीएमसी के स्टॉर्म वाटर ड्रेन (SWD) विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से संभव मानी जा रही है.

क्या है डिनो मोरिया का कनेक्शन? 

ईओडब्ल्यू ने डिनो मोरिया को पूछताछ के लिए इसलिए बुलाया है क्योंकि उनके और उनके भाई सैंटिनो मोरिया के केतन कदम के साथ बार-बार फोन पर संपर्क के रिकॉर्ड मिले हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बातचीत का विषय क्या था, लेकिन जांच एजेंसी इन कॉल्स की डिटेल्स और उनके घोटाले में शामिल होने की जांच कर रही है. हालाँकि इस मामले को लेकर अभी एक्टर कोई बयान सामने नहीं आया है. 

डिनो मोरिया का करियर और प्रोजेक्ट्स

डिनो मोरिया 1990 के दशक में मॉडलिंग से बॉलीवुड में आए और 1999 की फिल्म प्यार में कभी कभी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्हें सबसे बड़ी सफलता 2002 की हॉरर थ्रिलर राज़ से मिली. उन्होंने अब तक हिंदी, तमिल और कन्नड़ की 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है. वर्तमान में, डिनो नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ The Royals में दिखाई दे रहे हैं, जो हाल ही में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई. इसके बाद वह 'हाउसफुल' 5 में नजर आएंगे, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हैं. यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

Similar News