क्यों आपस में लड़ पड़ी थी दोनों बहने? Kajol संग वायरल फाइट वीडियो पर Tanishaa Mukerji रिएक्शन
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब तनिशा से पूछा गया कि क्या अजय या काजोल ने कभी उनके करियर में उनकी मदद की है? जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि कोई ऐसा क्यों करेगा.;
तनिशा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) ने 2000 के दशक की शुरुआत में फिल्मों में अपनी शुरुआत की और वास्तव में लोगों का ध्यान तब अट्रैक्ट किया जब वह वाईआरएफ के नील 'एन' निक्की में उदय चोपड़ा के साथ दिखाई दीं, लेकिन अपने परिवार से बहुत सपोर्ट के बावजूद, तनीषा फिल्मों में सफल नहीं हो सकीं.
फिल्म स्टार तनिशा एक्ट्रेस तनुजा की बेटी और काजोल की बहन हैं. जिन्होंने एक्टर प्रोड्यूसर अजय देवगन से शादी की है. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब तनिशा से पूछा गया कि क्या अजय या काजोल ने कभी उनके करियर में उनकी मदद की है? जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि कोई ऐसा क्यों करेगा.
वे ऐसा क्यों करेंगे
यूट्यूब चैनल द समीप वेद के साथ बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी फिल्मों के लिए आपकी मदद की है तो उन्होंने कहा, 'नहीं, वे ऐसा क्यों करेंगे? कोई ऐसा क्यों करेगा? हर किसी को लाइफ में अपनी पसंद चुनने का राइट है और मुझे लगता है कि मेरा परिवार बहुत प्रोग्रेसिव है. इस तरह से वे बहुत इंडिपेंडेंट, ह्यूमन बीइंग हैं. उन्हें अपने परिवार में किसी को कंट्रोल करने या किसी करने की जरूरत महसूस नहीं होती है. मैं कभी भी काजोल को यह नहीं बताऊंगी कि उसे क्या करना चाहिए या मुझे अजय को यह नहीं बताना चाहिए कि उन्हें क्या करना चाहिए और मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा मानेंगे क्योंकि यह आपकी लाइफ है, आपको अपनी लाइफ के नतीजों के साथ जीना होगा.'
हम लड़ नहीं रहे थे
तनिशा से वायरल दुर्गा पूजा वीडियो के बारें में उनकी बहन के साथ उनके रिश्ते के बारे में भी पूछा गया. जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि दोनों बहनें झगड़ रही थीं. तनीषा ने कहा कि यह नार्मल है क्योंकि वे कभी-कभी एक-दूसरे को टीस करते हैं. हम बहनें हैं हम लड़ नहीं रहे थे. हम बस एक-दूसरे से उलझ रहे थे जो कि एक नार्मल बात है. हम तो बस एक दूसरे को टीस कर रहे थे और खेल रहे थे. हमने इसके बारे में दोबारा नहीं सोचा क्योंकि यह एक पर्सनल सिचुएशन थी. हम अपनी निजी दुर्गा पूजा में थे लेकिन यह सब मीडिया में वायरल हो गया . उन्हें हमारी निजता का भी सम्मान करना चाहिए था.'
मैं मां कि फ़ेवरिट हूं
तनीषा से जब उन तीन क्वालिटी के बारे में पूछा गया जो उन्हें अपनी बहन के बारे में पसंद नहीं हैं तो उन्होंने कहा, 'वह मुझसे लड़ती है उसमें कभी-कभी मुझे चुप कराने की शानदार कैपेसिटी है जैसे कि जब मैं रियल में स्मार्ट बनने की कोशिश कर रही होती हूं और तब वह बस एक कॉमेंट करेगी और वह मुझे चुप करा देगी. मुझे कभी-कभी उससे चिड़चिड़ाहट होती है क्योंकि वह हमेशा मां की फ़ेवरिट बनने की कोशिश करती रहती है... लेकिन मां की फ़ेवरिट मैं हूं.'