कौन थे मनोज भारतीराजा? एक्टर की 48 साल में हार्ट अटैक से गई जान, आखिरी बार इस वेब सीरीज में किया था काम

Actor Manoj Bharathiraja: तमिल फिल्म इंडस्ट्री 48 साल के अभिनेता मनोज भारतीराजा का चेन्नई में निधन हो गया है. मंगलवार शाम अचानक दिल का दौड़ा पड़ा और उनकी हालात खराब हो गई. इसके बाद एक्टर ने दम तोड़ दिया. उन्हें आखिरी बार स्नेक्स एंड लैडर्स तमिल वेब सीरीज़ में देखा गया था, जो 2024 में रिलीज़ हुई थी.;

( Image Source:  @J_Since2000, @iam_Tharani )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 26 March 2025 9:38 AM IST

Who Is Manoj Bharathiraja: तमिल फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुख भरी खबर सामने आई है. हार्ट अटैक से 48 साल के अभिनेता मनोज भारतीराजा का चेन्नई में निधन हो गया है. मंगलवार शाम को वह घर पर बेड रेस्ट तभी उनके अचानक दिल का दौड़ा पड़ा. हाल ही में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी. उन्होंने ताज महल, समुधिरम और अल्ली अर्जुन जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है.

मनोज भारतीराजा की मौत की खबर से तभी बहुत दुखी हैं. सोशल मीडिया पर अपने एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उनके मैनेजर ने एक्टर के निधन की पुष्टि की. एक्टर कमल हासन और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण ने भारतीराजा और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

कौन थे मनोज भारतीराजा?

मनोज भारतीराजा पॉपुलर डायरेक्टर भारतीराजा के बेटे थे. साल 1999 में आई फिल्म ताजमहल के उनको अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वह अल्लू अर्जुना और समिधरम जैसी धमाकेदार फिल्म में काम कर चुके थे. फिर उन्होंने डायरेक्शन करना शुरू कर दिया. मनोज बतौर असिस्टेंट फिल्ममेकर शंकर की फिल्म एनथीरन में भी काम कर चुके थे.

मनोज चैम्पियन, मानाड्डू और विरुमन जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम कर चुके थे. मनोज के परिवार में उनकी पत्नी अश्वथी उर्फ ​​नंदना और दो बेटियां अर्शिता और मथिवाथानी हैं. उन्हें आखिरी बार स्नेक्स एंड लैडर्स तमिल वेब सीरीज़ में देखा गया था, जो 2024 में रिलीज़ हुई थी.

हाल में हुई थी बाईपास सर्जरी

मनोज भारतीराजा के मैनेजर ने एक न्यूज चैनल को बताया कि 'मनोज की हाल ही में बाईपास सर्जरी हुई थी और वह स्वस्थ हो रहे थे. हालांकि, उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई, जिससे सभी लोग सदमे में हैं. भारतीराजा सर नीलंकरई से अपने घर के लिए रवाना हो चुके हैं. अंतिम संस्कार और अन्य जुलूसों पर अभी फैसला होना बाकी है.'

फैंस हुए दुखी

एक्टर की के निधन की खबर सामने आते ही, सोशल मीडिया पर फैंस ने दुख जाहिर किया. खुशबू सुंदर ने ट्विटर पर एक्स पर लिखा, 'यह सुनकर बहुत धक्का लगा कि मनोज अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका असामयिक निधन दुखद है. वह सिर्फ 48 साल के थे. भगवान उनके पिता थिरु भारतीराजा आवल और उनके परिवार को इस असहनीय दर्दनाक क्षति से उबरने की शक्ति दे. मनोज आपको बहुत याद किया जाएगा. शांति से आराम करें. ओम शांति.'

फिल्म निर्माता वेंकट प्रभु ने लिखा, 'यह खबर सुनकर वाकई बहुत झटका लगा... विश्वास नहीं हो रहा कि तुम अब नहीं रहे मेरे भाई #मनोज बहुत जल्दी चले गए. ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे.'

Similar News