पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना के बीच आए Vidnyan Mane कौन? सिंगर ने भेजा 10 करोड़ का मानहानि नोटिस
म्यूजिशियन और सिंगर पलाश मुच्छल इन दिनों गंभीर विवाद में घिरे हुए हैं. उन पर धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप लगे हैं, जिन पर पलाश ने सीधे कानूनी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर किया है. यह मामला मराठी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े विद्यान माने की शिकायत से जुड़ा है, जिन्होंने 40 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है. पलाश ने सभी आरोपों को झूठा बताते हुए कहा है कि उनकी छवि और करियर को नुकसान पहुंचाने की साजिश की जा रही है.;
म्यूजिशियन और सिंगर पलाश मुच्छल इन दिनों काफी चर्चा में हैं. पहले उनकी शादी क्रिकेटर स्मृति मंधाना से टूटने की खबर आई थी, और अब इस मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया है. पलाश पर धोखाधड़ी और जालसाजी के गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन उन्होंने चुप रहने की बजाय सीधे कानूनी रास्ता अपनाया है. पलाश ने हाल ही में 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा (defamation case) दायर किया है.
उनका कहना है कि ये आरोप पूरी तरह झूठे हैं और इनसे उनकी इज्जत और करियर को बहुत नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बताया कि उनके वकील श्रेयांश मिथारे ने सांगली (महाराष्ट्र) के रहने वाले विद्यान माने को यह लीगल नोटिस भेजा है. पलाश का आरोप है कि विद्यान ने जानबूझकर उनकी छवि खराब करने के लिए झूठे और अपमानजनक बातें फैलाई हैं.
कैसे मिले थे विद्यान और पलाश
विद्यान माने ने सांगली पुलिस में शिकायत की है कि पलाश ने उनसे 40 लाख रुपये की ठगी की है. उनकी कहानी कुछ ऐसी है. दोनों की पहली मुलाकात 5 दिसंबर 2023 को सांगली में हुई. पलाश ने विद्यान को एक आने वाली फिल्म 'नजारिया' में निवेश करने के लिए कहा. पलाश ने वादा किया कि 25 लाख रुपये लगाने पर OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद 12 लाख का मुनाफा मिलेगा, और विद्यान को फिल्म में एक रोल भी मिलेगा. बाद में दोनों ने और मुलाकातें कीं, और विज्ञान ने मार्च 2025 तक कुल 40 लाख रुपये पलाश को दिए. लेकिन फिल्म प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ, और पैसे वापस मांगने पर पलाश ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके अलावा, विज्ञान ने पलाश पर स्मृति मंधाना के साथ रिश्ते में बेवफाई का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शादी की तैयारी के दौरान पलाश को एक दूसरी महिला के साथ कमरे में देखा गया था. हालांकि, पुलिस में अभी तक इस मामले में कोई FIR (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज नहीं हुई है.
विद्यान माने कौन हैं?
विद्यान माने एक मराठी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. वे एक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर काम करते हैं. उन्होंने मराठी फिल्मों में कुछ काम किया है और फिल्म फाइनेंसिंग (फिल्मों में पैसा लगाने) का भी काम करते हैं. वे स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त (childhood friend) बताए जाते हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना ने ही पलाश की सांगली में मुलाकात विज्ञान से कराई थी. विद्यान ने दावा किया है कि वे स्मृति के शादी के फंक्शन में भी मौजूद थे (नवंबर 2025 में). इसी वजह से वे पलाश के निजी जीवन और स्मृति के साथ रिश्ते के बारे में भी बातें कर रहे हैं.
मकसद सिर्फ बदनामी करना
पलाश ने सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि ये झूठे इल्जाम हैं, जिनका मकसद सिर्फ उनकी बदनामी करना है. उन्होंने कानूनी नोटिस भेजकर जवाब दिया है और कहा है कि वे इस मामले को अदालत में साबित करेंगे. बता दें कि 23 नवंबर 2025 को पलाश और स्मृति मंधाना शादी के बंधन में बंधने वाले थे. लेकिन अचानक यह शादी पोस्टपोन हुई क्योंकि ख़बरें सामने आई थी कि स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन बाद में पलाश पर स्मृति को धोखा देने के आरोप लगे और यह शादी टूट गई.