कौन हैं Vera Bedi? जिसने सुहाना-शनाया से छीनी लाइमलाइट, यूजर्स बोले- यंग करीना कपूर

हाल ही में 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ग्रैंड प्रीमियर था. जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां वहां पहुंची। इस दौरान लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब रजत बेदी अपनी फैमिली के साथ पहुंचे जिसमें उनकी पत्नी मोनालिशा बेदी बेटा और बेटी वेरा बेदी शामिल हुई. लेकिन वेरा की अपीरियंस वहां बेहद खास रही क्योंकि हर किसी की निगाह उनपर अटककर रह गई है और अब सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर काफी चर्चा हो रही है.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड एक्टर रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी (Vera Bedi) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. हाल ही में हुए एक इवेंट में उन्होंने अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दिलचस्प बात यह रही कि इस मौके पर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अनन्या पांडे, शनाया कपूर और आलिया भट्ट जैसी बड़ी स्टारकिड्स मौजूद थी, लेकिन वेरा ने अपने लुक और कॉन्फिडेंस से उनकी पूरी लाइमलाइट छीन ली. वेरा बेदी का लुक बेहद ग्लैमरस रहा.

उन्होंने ब्लैक हाफ टॉप के साथ ब्लैक जींस पहनी थी और साथ में एक छोटा पर्स कैरी किया हुआ था. उनका मिनिमल मेकअप और ब्लू कलर की आई मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. स्ट्रेट हेयर के साथ वह बिल्कुल मॉडर्न डिवा लग रही थी. उनका यह लुक इतना आकर्षक था कि वहां मौजूद तमाम हसीनाओं के बीच वह सबसे अलग दिखी. 

इस एक्टर की बेटी है वेरा

वेरा का जन्म 12 फरवरी 2007 को हुआ था, उनकी उम्र लगभग 18 साल है. वे एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता रजत बेदी 'कोई... मिल गया' (2003) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जहां उन्होंने निगेटिव भूमिका निभाई थी. मां मोनालिसा बेदी भी टेलीविजन और फिल्मों में एक्टिव रही हैं. रजत के पिता नरेंद्र बेदी एक फिल्म निर्माता थे, और दादा राजिंदर सिंह बेदी एक फेमस राइटर रजत का भाई मानेक बेदी भी एक्टर हैं. 

वेरा बेदी के आगे फीकी पड़ी सुहाना 

कहा जा सकता है कि वेरा बेदी ब्यूटी और बोल्डनेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं. अगर वह पूरी तरह से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हो जाएं, तो आसानी से कई स्टारकिड्स को पीछे छोड़ सकती हैं. उनकी पर्सनैलिटी और कॉन्फिडेंस दोनों ही उन्हें खास बनाते हैं. जहां इस ग्रैंड प्रीमियर में सुहाना खान अपने अपने भाई आर्यन खान को सपोर्ट करने पहुंची थी. वहीं वेरा ब्लैक गाउन में पहुंची और रेड कर्पेट पर लाइमलाइट अपनी तरफ खींच ली.

बेहद खूबसूरत है 

अब वेरा का नाम हर किसी की जुबां पर है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. कुछ फैंस और यूजर्स ने वेरा को करीना कपूर से भी कम्पेयर कर रहा है. एक यूजर ने उनकी नीले आँखें देखते हुए कहा, 'वैसे बेटी करीना कपूर जैसी दिखती है.' दूसरे ने कहा, 'हीरो से ज्यादा तो विलन की बेटियां खूबसूरत हैं.' एक ने कहा, 'हे भगवान, उनकी बेटी बिल्कुल करीना जैसी दिखती है. 2000 के दशक की शुरुआत की यंग करीना....बेहद खूबसूरत.'

सोशल मीडिया और पहली फिल्म 

वेरा बेदी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं, हालांकि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट रखा हुआ है. उनके इंस्टाग्राम पर फिलहाल 1082 फॉलोअर्स हैं. वह खुद सिर्फ 609 लोगों को फॉलो करती हैं. उनकी प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्हें पार्टियों और ट्रैवलिंग का काफी शौक है. वह अक्सर अपनी पार्टियों की तस्वीरें और बाथरूम सेल्फीज शेयर करती रहती हैं. हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि वेरा बेदी ने फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया है. वह अपने पिता रजत बेदी की फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल अभी तक वह फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हुई हैं. वह सोशल मीडिया और अपने ब्लॉग पर फोकस करती हैं, जहां वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें और स्टाइलिश लुक्स शेयर करती रहती हैं. 

कौन हैं रजत बेदी 

रजत बेदी एक एक्टर, प्रोड्यूसर और पूर्व मॉडल हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में विलेन की भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं. उनका जन्म 23 अक्टूबर 1970 को मुंबई में हुआ था। वे एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. 1994 में वे 'ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट' के पहले विनर बने, जिसके बाद वे बॉलीवुड में एंट्री कर सके. उन्होंने 1990 के दशक में एक्टिंग की शुरुआत की, 'करन अर्जुन' (1995) और 'हुम्राही' (1993-1996) जैसे टीवी सीरियल से की. रजत ने 'करन अर्जुन' में शाहरुख़ खान की जगह बतौर बॉडी डबल काम किया था. उनकी ब्रेकथ्रू भूमिका 2003 की सुपरहिट फिल्म 'कोई... मिल गया' में राज सक्सेना के किरदार में आई जो सबसे हिट रही. 2000 के दशक के बाद वे बॉलीवुड से दूर हो गए, क्योंकि राकेश रोशन ने उनकी एक फिल्म में भूमिका काट दी थी, जिससे वे निराश हो गए. 2008 में वे कनाडा चले गए और अपना कंस्ट्रक्शन बिज़नेस 'क्राफ्ट्समेन हॉर्सहम कंस्ट्रक्शन लिमिटेड' शुरू किया. 2025 में वे आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज 'द ब***ड्स ऑफ बॉलीवुड' में जराज सक्सेना के रोल में वापसी कर रहे हैं, जिसकी काफी तारीफ हो रही है. शाहरुख खान ने इसका प्रीव्यू लॉन्च किया. फैंस उन्हें 'ओजी विलेन' कहकर सेलिब्रेट कर रहे हैं. 

Similar News