'कौन हैं वो...?' जब Archana Puran Singh ने Rekha के सीक्रेट मैन के बारें में पूछा था सवाल, ऐसा था दिग्गज स्टार का जवाब
अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बचपन के सपने और रेखा के साथ मेकअप रूम का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने दोनों फिल्म 'लड़ाई' में साथ काम करने का भी मौका मिला था.;
अर्चना पूरन सिंह के लिए यह एक सपना सच होने जैसा था जब उन्होंने पहली बार 1989 की फिल्म लड़ाई में बॉलीवुड दिवा रेखा के साथ काम किया था. सालों बाद अर्चना ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के जरिए दिग्गज स्टार के साथ मंच शेयर किया.
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अर्चना पूरन सिंह ने एक लंबा नोट शेयर किया कि कैसे सपने सच होते हैं और दिवा के साथ उनकी सीक्रेट मैन के बारें में बातचीत होती है जिसके बारे में वह अक्सर बात करती हैं.
रेखा जी की 'सावन भादों' देखी
कपिल शर्मा शो की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने अपने बचपन के दिनों को याद किया जब उन्हें बॉम्बे जाने की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने लिखा, 'जब मैंने रेखा जी की 'सावन भादों' देखी, तब मैं एक छोटे से शहर में रहने वाली बच्ची थी, जिसकी बॉम्बे जाने की उम्मीद नहीं थी... और न ही उनसे पर्सनली मिलने की कोई उम्मीद थी.'
इस फिल्म में किया साथ में काम
हालांकि, आखिरकार वह दिन आ ही गया जब अर्चना को अपनी आइकॉन स्टार के साथ काम करने का मौका मिला. उन्होंने बताया, 'सालों बाद मैंने उनके साथ 'लड़ाई' में काम किया. जहां उन्होंने मुझे अपने मेकअप रूम में बुलाया और मेकअप और नकली पलकें लगाने के तरीके के बारे में एडवाइस दी, एक ऐसा ट्रेंड जिसकी शुरुआत बॉलीवुड में उन्हें ही करने का क्रेडिट दिया जाता है.'
उनका कोई तोड़ नहीं है
रेखा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए अर्चना ने शेयर किया, 'मुझे याद है हम फिल्मसिटी के लॉन में बैठकर इधर-उधर की बातें कर रहे थे, तभी मैंने उनसे पूछा था कि आखिर वह कौन है.... और रेखा जी ने जवाब में कहा, 'तुम नहीं जानती कि वह कौन है.' अर्चना ने कहा, 'वह बहुत ही गर्मजोशी से भरी हैं, उनका कोई तोड़ नहीं है, वह एक लिविंग लीजेंड है और उन्हें जानना उनसे हर बार मिलना एक परम आनंद की बात है!! छोटे शहरों के छोटे बच्चों के सपने सच होते हैं.'