म्यूजिक कॉन्सर्ट में Tamannaah Bhatia और Nora Fatehi की गेस्ट अपीयरेंस से हुई अनुप जलोटा, शंकर महादेवन और हरिहरन को आपत्ति
रिपोर्ट के मुताबिक एमएच फिल्म्स द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं कॉन्सर्ट त्रिवेणी में तमन्ना भाटिया और नोरा फतेही की अपीयरेंस होनी थी. लेकिन अब इसपर सिंगर अनुप जलोटा, शंकर महादेवन और हरिहरन ने आपत्ति जताई है.

सिंगर अनुप जलोटा, शंकर महादेवन और हरिहरन मल्टी सिटी फेस्टिवल म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करेंगे। जिसमें पैन इंडिया स्टार तमन्ना भाटिया और बॉलीवुड में डांस नंबर के लिए मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही का नाम शामिल है.
लेकिन अब हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नोरा फतेही और तमन्ना भाटिया को लाइन में शामिल करने के सुझाव को अस्वीकार कर दिया है. एमएच फिल्म्स द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं कॉन्सर्ट त्रिवेणी इस दिसंबर के अंत में अहमदाबाद, दिल्ली और इंदौर में आयोजित किए जाएंगे. जिसमें तीन मास्टर कलाकार अनुप जलोटा, शंकर महादेवन और हरिहरन परफॉर्म करेंगे.
कलात्मक दृष्टि ख़राब हो जाएगी
एक सोर्स का कहना है, 'जब एमएच फिल्म्स के आर्गेनाइजर मनीष हरिशंकर ने नोरा फतेही और तमन्ना भाटिया जैसे बॉलीवुड कलाकारों को गेस्ट आर्टिस्ट के रूप में शामिल करने का प्रस्ताव रखा, तो तीनों सिंगर्स ने जोर देते हुए मना कर दिया. आर्गेनाइजर के साथ हुई बातचीत में शंकर महादेवन और हरिहरन ने इस बात पर जोर दिया कि त्रिवेणी का सार भारतीय संगीत की गहराई और भव्यता को प्रेजेंट करता है ऐसे में एक बॉलीवुड गेस्ट को शामिल करने से कॉन्सर्ट की कलात्मक दृष्टि ख़राब हो जाएगी.
इरादा म्यूजिक पर फोकस करने का है
महादेवन, हरिहरन और अनुप ने शेयर किया कि अगर कोई गेस्ट अपीयरेंस होनी थी, तो यह एक एक्टर के बजाय एक को-सिंगर की होनी चाहिए जो कॉन्सर्ट की भावना से मेल खाता हो. तीनों सिंगर्स का इरादा म्यूजिक पर फोकस करने का है. उसी के बारे में बात करते हुए मनीष ने कहा, 'हां, मैंने डेट्स और परफॉरमेंस कॉस्ट के लिए नोरा फतेही और तमन्ना के मैनेजर से कॉन्टैक्ट किया था.'
इस फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस
बता दें कि तमन्ना भाटिया अविनाश तिवारी और जिमी शेरगिल के साथ नीरज पांडे की डकैती एक्शन-थ्रिल 'सिकंदर का मुकद्दर' में नजर आ रही हैं. फिल्म में दिव्या दत्ता और जोया अफरोज भी लीड रोल में हैं. ट्रेलर में 2008 की हीरे की डकैती को दिखाया गया है जो तीन संदिग्धों के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं नोरा फतेही को कुणाल खेमू की कॉमेडी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में सपोर्टिव रोल में देखा गया था.