Begin typing your search...

Ranbir Kapoor के इस अंदाज ने जीता फैंस का दिल, शपथ ग्रहण समारोह से Shahrukh Khan के साथ वायरल हुआ वीडियो

गुरुवार को मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस के शपथ ग्रहण समारोह में रणबीर कपूर और रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को बेहद सम्मान के साथ एक दूसरे से मिलते देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Ranbir Kapoor के इस अंदाज ने जीता फैंस का दिल, शपथ ग्रहण समारोह से Shahrukh Khan के साथ वायरल हुआ वीडियो
X
( Image Source:  X Handle )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 6 Dec 2024 6:58 PM IST

मुंबई के आज़ाद मैदान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का शपथ ग्रहण समारोह एक ग्रैंड इवेंट की तरह था. जिसमें बॉलीवुड के प्रमुख सितारे और बिजनेसमैन शामिल हुए. 5 दिसंबर को हुए इस समारोह में शाहरुख खान, सलमान खान, विद्या बालन, संजय दत्त, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह समेत बॉलीवुड की कई हस्तिया शामिल हुईं.

मुंबई के प्रतिष्ठित आज़ाद मैदान में फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस ऐतिहासिक समारोह में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

रणबीर ने छुए शाहरुख के पैर

अब वहां से एक वीडियो वायरल हुआ है जहां रणबीर कपूर सुपरस्टार शाहरुख खान के पैर छूते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है की पहले शाहरुख अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ शपथ ग्रहण समारोह में एंट्री करते हैं. जैसे ही वह बैठते हैं वहां उनसे मिलने के लिए रणवीर सिंह और रणबीर कपूर पहुंचते हैं. लेकिन इस दौरान एक दिल को छू लेने वाले पल ने सबका ध्यान खींचा जब रणबीर शाहरुख के पैर छूते हैं और किंग खान पूरे गर्मजोशी से उन्हें और रणवीर को गले लगा लेते है.

'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे रणबीर

यह प्यारा सा वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है. ज्यादातर फैंस रणबीर के हंबल नेचर की तारीफ कर रहे हैं. साल 2023 में सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' में नजर आए रणबीर कपूर. संजय लीला भंसाली की अगली फील 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे. जिसमें उनके साथ उनकी स्टार वाइफ आलिया भट्ट भी होंगी. वहीं विक्की कौशल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

इस फिल्म पर बेस्ड है 'लव एंड वॉर'

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 'लव एंड वॉर' हिट हिंदी फिल्म 'संगम' (1964) से इंस्पॉयर्ड है. जिसमें राज कपूर, वैजयंतीमाला और राजेंद्र कुमार नजर आए थें. शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो सुजॉय घोष की निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर 'किंग' में शाहरुख खान बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन दिखाई देंगे। यह फिल्म 2026 के मिड में रिलीज होगी.

अगला लेख