एक्ट्रेस और मॉडल Ruchi Gujjar कौन? कांन्स के रेड कार्पेट पर अट्रैक्टिव नेकलेस से दिया पीएम मोदी को सम्मान
रुचि ने एक इंटरव्यू में कहा, 'यह नेकलेस ज्वेलरी से कहीं अधिक है. यह शक्ति, दृष्टि और ग्लोबल मंच पर भारत के उदय का प्रतीक है. इसे पहनकर मैं हमारे प्रधानमंत्री को सम्मान देना चाहती थी, जिन्होंने भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.' उनका लहंगा भी उतना ही अट्रैक्टिव था.;
हर साल, कान्स फिल्म फेस्टिवल सिर्फ सिनेमा का नहीं बल्कि फैशन,कल्चर और ग्लोबल सिम्बल्स का भी मंच बन जाता है. 2025 में, इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल में भारत की ओर से एक नई, यंग और कॉन्फिडेंट आवाज गूंजी रुचि गुज्जर की. जयपुर की इस उभरती हुई मॉडल और एक्ट्रेस ने न केवल अपनी शानदार अपीयरेंस से लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि अपने पहनावे और सोच से एक मजबूत सामाजिक और राजनीतिक मैसेज भी दिया.
इस बार चर्चा किसी डिज़ाइनर के नाम या फैब्रिक की कीमत को लेकर नहीं थी, बल्कि एक शानदार नेकलेस को लेकर थी, जिसे रुचि ने कांन्स के चोपार्ड कैरलाइन यूनिवर्स डिनर में रेड कार्पेट पर गर्व से पहना. यह कोई साधारण ज्वेलरी नहीं थी बल्कि इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के अट्रैक्टिव पेंडेंट थे. यह नेकलेस न केवल एक स्टाइल स्टेटमेंट था, बल्कि एक विचार, एक दृष्टिकोण और अपने देश को ट्रिब्यूट करने का अंदाज था.
कांन्स के रेड कार्पेट पर मोदी जो सम्मान
रुचि ने एक इंटरव्यू में कहा, 'यह नेकलेस ज्वेलरी से कहीं अधिक है. यह शक्ति, दृष्टि और ग्लोबल मंच पर भारत के उदय का प्रतीक है. इसे पहनकर मैं हमारे प्रधानमंत्री को सम्मान देना चाहती थी, जिन्होंने भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.' उनका लहंगा भी उतना ही अट्रैक्टिव था, जिसपर सबकी निगाहें टिकी रही. डिज़ाइनर रूपा शर्मा द्वारा बनाया गया यह गहरे सुनहरे रंग का पारंपरिक राजस्थानी लहंगा गोटा पट्टी, शीशे का काम और बारीक हाथ की कढ़ाई से सजा था. इसके साथ उन्होंने ज़रीबारी एटेलियर द्वारा डिज़ाइन किया गया एक शानदार बांधनी दुपट्टा पहना, जिस पर ज़रदोज़ी का सुंदर काम किया गया था. इस पूरे पहनावे में राजस्थान की रॉयल और सांस्कृतिक विरासत झलक रही थी. रुचि ने इमोशनल होकर कहा, 'जब मैंने यह दुपट्टा ओढ़ा, तो ऐसा लगा जैसे मैं राजस्थान की आत्मा को अपने साथ लेकर चल रही हूं.'
कौन हैं रुचि गुज्जर?
कान्स के इस सुनहरे पल के पीछे एक लंबा संघर्ष और साहस भरी यात्रा छिपी है. रुचि गुज्जर का जन्म राजस्थान के एक पारंपरिक गुज्जर परिवार में हुआ. जयपुर के महारानी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने अपने सपनों का पीछा करते हुए मुंबई का रुख किया. वह एक मॉडल, एक्ट्रेस और पूर्व मिस हरियाणा 2023 रह चुकी हैं. उन्होंने 'जब तू मेरी ना राही' और 'हेली में चोर' जैसे म्यूज़िक वीडियोज़ से पहचान बनाई.
सपनों ने तोड़ी बाधाएं
लेकिन शोबिज़ में पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, 'मेरे समुदाय में महिलाओं को फिल्म या मॉडलिंग जैसे क्षेत्र में काम करने की इजाजत नहीं है. मैंने बहुत सी सामाजिक बाधाओं का सामना किया. लेकिन मैं अपने समुदाय में एक ऐसी मिसाल बनना चाहती हूं जो यह साबित करे कि लड़कियां भी सपने देख सकती हैं और उन्हें पूरा कर सकती हैं.'
एक नयी भारतनारी की आवाज
आज, रुचि गुज्जर न केवल ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा हैं, बल्कि एक सांस्कृतिक बदलाव की प्रतीक भी बन चुकी हैं. उनके साहसिक फैसले, फैशन के ज़रिए किए गए राजनीतिक और सामाजिक बयान, और उनकी गहरी जड़ों से जुड़ी हुई सोच उन्हें भीड़ से अलग करती है. Cannes 2025 में रुचि का डेब्यू सिर्फ एक फैशन मोमेंट नहीं था, यह एक नयी भारतनारी की आवाज, उसकी सोच और आत्मविश्वास से भरी एक लाखों महिलाओं प्रेरित करने जैसा था. एक नेकलेस ने जो मैसेज दिया, वह सालों तक याद रखा जाएगा कि सजना-संवरना केवल सौंदर्य का नहीं, एक सोच का प्रतीक भी हो सकता है.