Kapil Sharma के कैफ़े पर फायरिंग करने वाला हरजीत सिंह उर्फ लाडी कौन? पढ़ें अब तक क्या- क्या सामने आया
घटना की रात, जब कैफ़े में कस्टमर का नॉर्मली आना जाना था, तभी एक कार तेज़ी से कैफ़े के सामने आकर रुकी और एक व्यक्ति ने बाहर निकलकर बिना किसी चेतावनी के कैफ़े की कांच की दीवारों और एंट्री डोर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.;
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में स्थित प्रसिद्ध कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफ़े 'Cups Café' पर हाल ही में हुए अंधाधुंध गोलीबारी के पीछे एक बेहद खतरनाक और खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी का नाम सामने आया है. यह घटना 5 जुलाई 2025 की रात लगभग 11:45 बजे हुई, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने चलती कार से कैफ़े की ओर कई राउंड फायरिंग की.
इस हमले का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें हमलावर कार की खिड़की से बाहर निकलकर सीधे कैफ़े पर गोलियां चलाता नज़र आ रहा है. जिसकी ओपनिंग आज से तीन दिन पहले ही हुई थी, ऐसे में ऐसी घटना का सामने आना काफी चौकाने वाला है. हालाँकि बड़ा सवाल ये है कि आखिर हरजीत सिंह लाडी हैं कौन और ऐसा करनी वजह क्या है.
कौन हैं हरजीत सिंह उर्फ़ लाडी?
हरजीत सिंह लाडी भारत की सबसे खतरनाक और वांछित आतंकवादियों में से एक है. वह प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन 'बब्बर खालसा इंटरनेशनल' (BKI) का सक्रिय सदस्य है, और वर्तमान में जर्मनी में रह रहा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उस पर ₹10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है और उसकी गिरफ्तारी में मददगार सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है.
कपिल शर्मा का कैफ़े बना हमला का निशाना
घटना की रात, जब कैफ़े में कस्टमर का नॉर्मली आना जाना था, तभी एक कार तेज़ी से कैफ़े के सामने आकर रुकी और एक व्यक्ति ने बाहर निकलकर बिना किसी चेतावनी के कैफ़े की कांच की दीवारों और एंट्री डोर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 7-8 राउंड गोलियां चलाई गईं. गोलीबारी के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कैफ़े को गंभीर क्षति पहुंची है और कस्टमरों और कैफ़े स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई.
क्या हो सकती है हमले की वजह
कुछ घंटों बाद, एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हरजीत सिंह लाडी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. हालांकि, उसने सीधे तौर पर हमले के पीछे के मकसद को स्पष्ट नहीं किया, लेकिन शुरुआती खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आशंका जताई जा रही है कि यह हमला कपिल शर्मा द्वारा अतीत में दिए गए किसी कथित बयान से उपजी नाराज़गी के चलते हुआ. हालांकि यह बयान क्या था, इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हमले की प्रेरणा, योजना और हमलावरों के नेटवर्क को लेकर गहन जांच कर रही हैं. इस हमले से कनाडा में बसे भारतीय समुदाय के बीच चिंता की लहर फैल गई है, वहीं भारतीय एजेंसियों ने भी इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज़ से चिंताजनक करार दिया है.
बज गई गई खतरे की घंटी
यह पहली बार नहीं है जब हरजीत सिंह लाडी का नाम आतंकवादी घटनाओं से जुड़ा हो. 13 अप्रैल 2024 को पंजाब के रूपनगर जिले के नांगल इलाके में हुई विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की हत्या की साजिश में भी लाडी का नाम सामने आया था. इस मामले में एनआईए की चार्जशीट में खुलासा हुआ कि यह हत्या पाकिस्तान में छिपे बब्बर खालसा प्रमुख वाधवा सिंह बब्बर और जर्मनी में रह रहे हरजीत लाडी द्वारा मिलकर रची गई थी. विकास बग्गा की हत्या ने पंजाब की राजनीतिक और धार्मिक फिजा में खलबली मचा दी थी, और अब उसी लाडी ने कनाडा में कपिल शर्मा के बिज़नेस इस्टैब्लिशमेंट को निशाना बनाकर इंटरनेशनल लेवल पर खतरे की घंटी बजा दी है.
क्या है बब्बर खालसा इंटरनेशनल
बब्बर खालसा इंटरनेशनल का नाम भारत की सबसे खतरनाक आतंकी घटनाओं से जुड़ा रहा है. यही संगठन था जिसने 23 जून 1985 को आयरलैंड के तट के पास एयर इंडिया के विमान 'कनिष्क' पर बम विस्फोट किया था, जिसमें 329 लोग मारे गए थे. यह आतंकी हमला भारत के इतिहास का सबसे भयावह और जानलेवा अंतरराष्ट्रीय आतंकी हमला माना जाता है. इसके अलावा, यह संगठन 1995 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या में भी शामिल रहा था. लंबे समय तक निष्क्रिय रहने के बाद, अब इस संगठन की गतिविधियों में फिर से तेजी देखी जा रही है, जो भारत और दुनिया भर में बसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर गंभीर संकेत दे रही है.