कौन हैं Arjun Rampal की गर्लफ्रेंड Gabriella? बिन शादी के किए दो बेटे, अब अनाउंस की सगाई
छह साल साथ रहने और दो बेटों के पिता बनने के बाद, 'धुरंधर' फिल्म के एक्टर अर्जुन रामपाल ने गैब्रिएला डेमेट्रियाडेस के साथ सगाई करके अपने रिश्ते को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है। एक पॉडकास्ट बातचीत में उन्होंने गैब्रिएला को प्रपोज़ करने का मज़ाकिया कारण भी बताया क्योंकि वह 'बेहद खूबसूरत' थी.;
बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल सफलता दोनों के लिए सुर्खियों में हैं. छह साल से ज्यादा समय तक साथ रहने और दो प्यारे बेटों के पिता बनने के बाद, अर्जुन ने अपनी लॉन्गटाइम पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियाडेस (Gabriella Demetriades) के साथ सगाई कर ली है. इस खुशखबरी को उन्होंने एक इनफॉर्मल और मजेदार अंदाज में सबके सामने रखा, जिससे फैंस काफी खुश हैं. हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट 'चैप्टर 2' के एक एपिसोड में अर्जुन और गैब्रिएला ने साथ में शिरकत की. इस एपिसोड का टीजर 13 दिसंबर 2025 को रिलीज हुआ, जिसमें दोनों अपनी लव स्टोरी, परिवार और शादी की बातों पर खुलकर चर्चा करते नजर आए. वीडियो में गैब्रिएला ने बेझिझक कहा, 'हमारी अभी शादी नहीं हुई है, लेकिन कौन जानता है फ्यूचर में क्या हो?' इस पर अर्जुन ने मुस्कुराते हुए कहा, 'लेकिन हम सगाई कर चुके हैं.; यह सुनकर रिया चौंक गईं और खुशी से चिल्ला उठीं. अर्जुन ने आगे मजाक में कहा, 'हमने यह खुशखबरी आपके शो पर ही सबसे पहले बताई है.'
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
टीजर में दोनों अपनी लव स्टोरी को याद करते भी दिखे. गैब्रिएला ने बताया कि उन्होंने अर्जुन से उनके लुक्स की वजह से कांटेक्ट नहीं किया था और उम्मीद की कि अर्जुन ने भी ऐसा न किया हो. इस पर अर्जुन ने हंसते हुए कहा, 'नहीं-नहीं, मैं तो उनके पीछे इसलिए पड़ा था क्योंकि वह बेहद खूबसूरत थीं. बाद में पता चला कि खूबसूरती के अलावा भी उनमें बहुत कुछ खास है.' यह मजेदार जवाब सुनकर सभी हंस पड़े. गैब्रिएला ने माता-पिता बनने के बाद प्यार की समझ पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'सामान्य प्यार में शर्तें होती हैं, जैसे अगर कोई ऐसा व्यवहार करे तभी प्यार मिलेगा. लेकिन बच्चे के साथ आप ऐसा नहीं कर सकते. बच्चा जो भी करे, आपका प्यार बिना शर्त का होता है.' अर्जुन ने भी इस पर सहमति जताई और अपनी लाइफ के एक्सपीरियंस शेयर किए.
'धुरंधर' की सफलता का ले रहे हैं आनंद
इस बीच, अर्जुन अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'धुरंधर' की जबरदस्त सफलता का मजा ले रहे हैं. इस जासूसी थ्रिलर में उन्होंने मेजर इकबाल का दमदार रोल प्ले किया है. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है और इसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन जैसे सितारे हैं. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 9 दिनों में भारत में करीब 240 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और 300 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है. दर्शकों को फिल्म की एक्शन, सस्पेंस और परफॉर्मेंस बहुत पसंद आ रही हैं. अर्जुन रामपाल की जिंदगी इन दिनों खुशियों से भरी हुई है. एक तरफ प्यार भरा परिवार और दूसरी तरफ करियर की नई ऊंचाइयों को छूती फिल्म. फैंस उन्हें और गैब्रिएला को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं और शादी का इंतजार कर रहे हैं.
कौन हैं अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला
गैब्रिएला डेमेट्रियाडेस एक साउथ अफ्रीकन मॉडल, फैशन डिजाइनर, एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन हैं. वे बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की लॉन्गटाइम पार्टनर और हाल ही में मंगेतर हैं. दोनों की लव स्टोरी 2018 से शुरू हुई और अब वे दो प्यारे बेटों के माता-पिता हैं. गैब्रिएला का जन्म 8 अप्रैल 1987 को साउथ अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ शहर में हुआ था. उनकी उम्र अभी 38 साल है (दिसंबर 2025 तक)। उनका परिवार ग्रीक मूल का है और टेक्सटाइल बिजनेस से जुड़ा हुआ है. उनके पिता काइरियाकोस डेमेट्रियाडेस बिजनेसमैन हैं, मां किया एक आर्टिस्ट हैं और भाई एगिसिलाओस फैमिली बिजनेस में मदद करते हैं. गैब्रिएला ने सिर्फ 16 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने साउथ अफ्रीका के यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ अफ्रीका (UNISA) से फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया. भारत आने के बाद उन्होंने मॉडलिंग के साथ-साथ एक्टिंग भी ट्राई की. 2014 में बॉलीवुड फिल्म 'सोनाली केबल' से डेब्यू किया और कुछ म्यूजिक वीडियोज व टीवी कॉमर्शियल्स में भी नजर आईं. लेकिन उनका असली पैशन फैशन है. उन्होंने अपना खुद का क्लोथिंग ब्रांड 'Deme by Gabriella' लॉन्च किया है, जो महिलाओं के लिए स्टाइलिश कपड़े बनाता है. इसके अलावा VRTT Vintage नाम से एक और फैशन वेंचर चलाती हैं. गैब्रिएला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी स्टाइलिश लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं.
अर्जुन रामपाल से रिलेशनशिप
गैब्रिएला और अर्जुन की मुलाकात 2018 में कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी. जल्द ही दोनों डेटिंग करने लगे 2019 में उनके पहले बेटे आरिक का जन्म हुआ और जुलाई 2023 में दूसरे बेटे अरिव का/ हाल ही में, 13 दिसंबर 2025 को रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में अर्जुन ने कन्फर्म किया कि दोनों की सगाई हो चुकी है। यह खुशखबरी सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इससे पहले गैब्रिएला की सगाई एक बिजनेसमैन शिव बर्मन से हुई थी, लेकिन वह टूट गई. अर्जुन की पहली शादी मेहर जेसिया से थी, जिनसे उनकी दो बेटियां महिक्का और मायरा हैं. गैब्रिएला एक इंडिपेंडेंट, स्टाइलिश और फैमिली ओरिएंटेड महिला हैं, जो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बेहतरीन तरीके से बैलेंस करती हैं.