कौन हैं सट्टेबाजी केस में फंसी एक्‍ट्रेस Anveshi Jain? 'गंदी बात' से उड़ा चुकी है फैंस के होश

अन्वेषी जैन का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. वे पेशे से एक्ट्रेस, मॉडल, सिंगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इवेंट होस्टिंग से की थी, लेकिन असली पहचान उन्हें साल 2019 में एकता कपूर की चर्चित वेब सीरीज 'गंदी बात' से मिली.;

( Image Source:  Instagram : anveshi25 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 23 Sept 2025 3:29 PM IST

वेब सीरीज 'गंदी बात' से मशहूर हुईं एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अन्वेषी जैन इन दिनों बड़ी मुश्किल में फंसती नज़र आ रही हैं. दरअसल, अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े एक बड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (Enforcement Directorate) ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अन्वेषी जैन अब ईडी के दफ्तर पहुंच चुकी हैं और जांच अधिकारी उनसे इस केस को लेकर सवाल-जवाब कर रहे हैं. 

यह मामला कोई छोटा-मोटा नहीं है, इससे पहले इस जांच की आंच बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियों तक पहुंच चुकी है.  एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती सहित कई नामचीन क्रिकेटरों से भी ईडी सवाल कर चुकी है. इनमें शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. हाल ही में सोनू सूद को भी इसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. 

1xBet सट्टेबाजी ऐप्स केस क्या है?

ईडी की यह जांच असल में 1xBet सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी है. इस ऐप पर आरोप है कि इसके ज़रिए करोड़ों रुपये की ठगी और टैक्स चोरी की गई. कई इन्वेस्टर्स का पैसा भी इसमें फंस गया. यही नहीं, ऐसे अवैध ऐप्स युवाओं को जुए की लत में डाल रहे हैं. साल 2023 में मिनिस्ट्री ऑफ़  इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने 1xBet समेत कुल 174 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स पर बैन लगा दिया था. इसके बावजूद इनके ज़रिए लगातार गड़बड़ियां सामने आती रही हैं. इसी कारण ईडी इन पर सख्त एक्शन ले रही है और धीरे-धीरे इसमें जुड़े नामों की जांच कर रही है. 

कौन हैं अन्वेषी जैन?

अन्वेषी जैन का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. वे पेशे से एक्ट्रेस, मॉडल, सिंगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इवेंट होस्टिंग से की थी, लेकिन असली पहचान उन्हें साल 2019 में एकता कपूर की चर्चित वेब सीरीज 'गंदी बात' से मिली. इस शो में अपनी बोल्ड अदाओं और दमदार किरदार से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. मध्य प्रदेश के एक जैन परिवार से ताल्लुक रखने वाली अन्वेषी ने इंजीनियरिंग और एमबीए की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर मुंबई का रुख किया था. उनका सपना हमेशा से मनोरंजन जगत में अपना नाम बनाने का था. वे 'गंदी बात' के अलावा 'मार्टिन', 'ड्रैगन', 'गुड़िया की शादी', 'बॉस', 'हू इज़ योर डैडी' जैसी कई वेब सीरीज़ और प्रोजेक्ट्स में नज़र आ चुकी हैं. साथ ही, अन्वेषी सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और वे लगातार अपने फैंस के लिए ग्लैमरस फोटोज़ और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा वह सिंगिंग में भी हाथ आजमा चुकी हैं. 

Similar News