Begin typing your search...

'Gandi Baat' वेब सीरीज के POCSO मामले में Ekta Kapoor और Shobha Kapoor ने तोड़ी चुप्पी

ऑल्ट बालाजी के शो 'गंदी बात' को लेकर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने अपने खिलाफ POCSO एक्ट के तहत दर्ज मामले पर चुप्पी तोड़ी है. अपने एक सोशल मीडिया पर जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा है कि शोभा और एकता कंपनी के दिन-प्रतिदिन के कामों में शामिल नहीं हैं.

Gandi Baat वेब सीरीज के POCSO मामले में Ekta Kapoor और Shobha Kapoor ने तोड़ी चुप्पी
X
( Image Source:  Instagram : ektarkapoor )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 23 Oct 2024 9:35 AM

एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी मां शोभा कपूर (Shoba Kapoor) ने ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'गंदी बात' (Gandi Baat) को लेकर अपने खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने दावों का खंडन किया और मंगलवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया है. ऑल्ट बालाजी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने बयान शेयर करते हुए स्पष्ट किया कि शोभा और एकता कंपनी के दिन-प्रतिदिन के कामों में शामिल नहीं हैं.

ऑफिशियल बयान में कहा गया है, 'वेब सीरीज 'गंदी बात' के संबंध में विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के में एएलटी डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड (कंपनी) स्पष्ट करती है कि यह POCSO अधिनियम और नाबालिगों के शामिल होने के किसी भी संदर्भ सहित सभी लागू कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करती है. कंपनी द्वारा किया गया बयान पूरी तरह से गलत है.'

दोबारा होगी पूछताछ

मुंबई पुलिस ने निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर से पूछताछ की. जिन पर ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'गंदी बात' के एक एपिसोड में कथित तौर पर नाबालिग लड़कियों से जुड़े अनुचित दृश्य दिखाने के लिए POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. सोमवार को पूछताछ के दौरान उन्हें 24 अक्टूबर को दोबारा पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है. मुंबई पुलिस ने सीरीज में काम करने वाले कलाकारों के बारे में जानकारी मांगी है. मुंबई पुलिस के बयान के अनुसार, वे फिल्म के एक्टर्स और निर्देशक का बयान भी दर्ज करेंगे। पुलिस ने एकता कपूर और शोभा कपूर से ऑल्ट बालाजी से जुड़े कुछ डॉक्यूमेंट भी लाने को कहा है.

नाबालिग लड़कियों के अश्लील दृश्य

बता दें कि मामला ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर वेब सीरीज 'गंदी बात' के सीजन 6 से जुड़ा है. शिकायत में लिखा है कि फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज में नाबालिग लड़कियों के अश्लील दृश्य दिखाए गए हैं. हालांकि यह कंट्रोवर्सिअल एपिसोड फिलहाल इस ऐप पर स्ट्रीम नहीं हो रहा है.

इस बीच, एकता की ड्रामा फिल्म 'लव, सेक्स और धोखा' 2 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. एलएसडी 2 टाइटल वाली इस फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है. एक प्रोवोकिंग विचार वाले पोस्टर के साथ टीम दर्शकों को हमारे डिजिटल रूप से जुनूनी समाज की कठोर वास्तविकता से रूबरू कराती है, जिसमें एक कपल को एक साथ अंतरंग संबंध और तकनीकी अलगाव दोनों में शामिल किया गया है.

अगला लेख