स्मगलिंग केस में फंसी रान्या राव, क्या करते हैं उनके पति Jatin Hukkeri? जानें सब कुछ

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव के बेटी हैं. उन्हें 3 मार्च को केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर सोना ले जाते हुए पकड़ा गया था. अब उनके दुबई ट्रिप मामले में एक्ट्रेस के पति Jatin Hukkeri का नाम भी सामने आया है.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 6 March 2025 8:28 PM IST

रान्या राव एक एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कन्नड़ इंडस्ट्री में काम किया है. अब वह अपनी फिल्म नहीं बल्कि एक केस के चलते सुर्खियों में हैं. दरअसल रान्या को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रान्या के पास 14.8 किलोग्राम सोना पाया गया था.

गिरफ्तार होने के बाद रान्या को अदालत के सामने पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अब इस केस में उनके पति जतिन हुक्केरी का नाम भी सामने आया है. जतिन और रान्या ने ताज वेस्ट एंड में शादी रचाई थी. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर क्या करते हैं जतिन?

कौन हैं जतिन हुक्केरी?

रान्या राव ने फिल्म इंडस्ट्री में से किसी से शादी नहीं की. रान्या ने जतिन हुक्केरी से शादी रचाई. जतिन एक आर्किटेक्ट हैं. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट लंदन से ग्रेजुएट हैं. उन्होंने आर्किटेक्चरल इंटीरियर, कस्टम इंटीरियर, रिक्रिएशन, डिजाइन और एंटरटेनमेंट की पढ़ाई की है. जतिन माइक्रोब्रूवरी और पब डिजाइन करने में माहिर हैं.

ये बार किए हैं डिजाइन

जतिन हुक्केरी हैंगओवर कॉकटेल बार और डाइनर डिजाइन की है. यह बेंगलुरु में है. यह बार दोनों मंजिलों में सभी तरफ से खुला है, जो बार में आने वाले लोगों के एक्सपीरियंस को बढ़ाता है. बेंगलुरु में उनके क्लाइंट पोर्टफोलियो में हैंगओवर, बैंगलोर XOOX, ब्रूमिल और ऑलिव बीच शामिल हैं.

दिल्ली-मुंबई में भी प्रोजेक्ट्स

जतिन हुक्केरी ने दिल्ली और मुंबई में भी प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, जैसे कि दिल्ली में मंकी बार और मुंबई में गेटवे टैपरूम. इसके अलावा, जतिन हुक्केरी यंग, डिज़ाइन- फोक्स्ड प्रोफेशनल की एक टीम वड़ा को लीड करते हैं. साथ ही, हॉस्पिटैलिटी, रीटेल, रेजिडेंशियल और इंस्टीट्यूशनल सेक्टर्स में भी काम किया है.

रामचंद्र राव ने कही ये बात

डीजीपी के रामचंद्र राव ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की थी. जहां रान्या के सौतेले पिता ने बताया था कि उन्होंने और उनके परिवार ने रान्या राव और उनके पति जतिन हुक्केरी से दूरी बना ली है. इसके आगे उन्होंने बताया कि शादी के बाद उन्होंने दोनों से कभी नहीं मिले. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर रान्या ने कुछ गलत किया है, तो अधिकारियों को सख्त एक्शन लेना चाहिए. 

Similar News