Begin typing your search...

Ranya Rao Case में नेता की एंट्री! हिरासत की पहली तस्वीर आई सामने, कहां तक पहुंचा मामला?

कन्नड़ एक्ट्रेस और डीजीपी की बेटी से जुड़ा मामला इन दिनों सुर्खियों में है. सोने की तस्करी से जुड़े इस केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं, जिससे राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है और वहीं रान्या राव की हिरासत की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद हर दिन नए पहलू सामने आ रहे हैं.

Ranya Rao Case में नेता की एंट्री! हिरासत की पहली तस्वीर आई सामने, कहां तक पहुंचा मामला?
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 March 2025 5:43 PM IST

कन्नड़ एक्ट्रेस और डीजीपी की बेटी से जुड़ा मामला इन दिनों सुर्खियों में है. सोने की तस्करी से जुड़े इस केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं, जिससे राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है और वहीं रान्या राव की हिरासत की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद हर दिन नए पहलू सामने आ रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार, इस तस्करी कांड में एक राजनीतिक नेता के शामिल होने का भी दावा किया जा रहा है. यह खुलासा कर्नाटक के मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार ए.एस. पोन्नन्ना के बयान के कुछ घंटे बाद हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था, 'चाहे उनकी पहुंच कहीं भी हो, लेकिन कानून अपना काम करेगा. तो आइए इस खबर में जानते हैं रान्या राव केस में अब तक क्या हुआ...

  1. रान्या राव ने जमानत के लिए याचिका दायर की है, लेकिन आर्थिक अपराध न्यायालय ने शुक्रवार तक के लिए अपने फैसले को सुरक्षित रखा है. सुनवाई के दौरान राजस्व खुफिया निदेशालय के वकील ने तर्क दिया कि आगे की हिरासत जरूरी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन कैसे किया और तस्करी का पूरा नेटवर्क किस तरह संचालित किया गया.
  2. हालांकि, रान्या राव के बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) पहले ही उनसे पूछताछ कर चुका है और आगे पूछताछ की कोई आवश्यकता नहीं है, इसी कारण उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.
  3. वकील ने जमानत याचिका दायर करने के बाद अचानक दोबारा हिरासत में लेने की कार्रवाई पर सवाल उठाया और इसे संदिग्ध बताया. बचाव पक्ष ने यह भी दलील दी कि रान्या का लैपटॉप पहले ही जब्त किया जा चुका है, जिसका मतलब है कि जांचकर्ताओं के पास महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य मौजूद हैं. इस हाई-प्रोफाइल मामले पर व्यापक ध्यान बना हुआ है, और उम्मीद है कि अदालत शुक्रवार को जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी.
  4. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जांच बेंगलुरु के केंद्रीय व्यापारिक जिले के एक आभूषण बुटीक तक पहुंच गई है, जहां से जब्त किए गए आभूषण कथित तौर पर खरीदे गए थे. सूत्रों का कहना है कि इन गहनों की खरीद एक प्रमुख राजनेता की ओर से की गई थी, और अधिकारी अब इस सौदे में किए गए भुगतानों के स्रोतों का पता लगाने में जुटे हैं.
  5. रान्या राव अपने शरीर पर 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ें बांधकर दुबई से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) पर पहुंची थीं, जहां डीआरआई ने उन्हें रोक लिया. बाद में, उनके लावेल रोड स्थित आलीशान अपार्टमेंट पर छापेमारी में 2.1 करोड़ रुपये के डिजाइनर सोने के गहने और 2.7 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए.
  6. कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने इस तस्करी नेटवर्क को लेकर पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. रान्या राव ने अपने बयान में कहा कि, उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें सोने की तस्करी के लिए ब्लैकमेल किया गया था. रान्या राव कर्नाटक डीजीपी (पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन) रामचंद्र राव की बेटी हैं. उन्होंने इस मामले पर अपनी निराशा और सदमे को जाहिर करते हुए कहा, 'उसकी शादी चार महीने पहले हुई थी, और तब से वह हमसे मिलने नहीं आई. हमें उसके या उसके पति के व्यवसाय के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मेरे करियर पर कभी कोई दाग नहीं लगा और मैं चाहता हूं कि कानून अपना काम करे.'

अगला लेख