अभिषेक की एक्स Wife आकांक्षा जिंदल कौन, Wild Card में नाम लेते ही क्यों घबरा गए बजाज? Ashnoor बोलीं- NO स्ट्रेस- Video

बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल चर्चा में हैं. उनके नाम के सुनते ही अभिषेक के चेहरे का रंग उड़ गया. सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी रिएक्शन को लेकर मीम्स बनाए हैं, जबकि अशनूर कौर ने कहा-“नो स्ट्रेस,;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 26 Oct 2025 8:49 PM IST

BiggBoss19 का इन दिनों काफी सुर्खियों में हुआ और उससे भी ज्यादा अब चर्चा का में आ गया है सलमान खान का वीकेंड वार. इस वीकेंड वार से सलमान खान ने कहा अब नई वाइल्ड कार्ड की एंट्री होगी जिसके बाद कहा कि घर में आने वाली नई सदस्य कोई और नहीं सलमान खान की एक्स पत्नी अंकाक्षा जिंदल होगी. जिसके बाद अभिषेक बजाद पूरी तरह खबरा गए हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस बात को कंफर्म नहीं किया है.

हालांकि एक वीडियो में Ashnoor Kaur और अभिषेक को बातचीत करते हुए देखा जा सकता है जिसमें वह अभिषेक को कह रही है तुम टेंशन मत लो. सलमान का यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस ने इसे न सिर्फ शो की सबसे इमोशनल बातचीत कहा, बल्कि अभिषेक की रिएक्शन को भी खास तवज्जो दी.

सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स पर पड़ने वाले सार्वजनिक दबाव पर बात करते हुए कहा कि 'फैन, गर्लफ्रेंड्स, एक्स-गर्लफ्रेंड्स, पत्नियां और एक्स-पत्नियां - सबकी अपनी-अपनी राय होती है सुर्खियों में रहने की. कोई तुम्हारी तारीफ करेगा तो कोई तुम्हें नीचे गिराने की कोशिश करेगा.

सलमान ने इस बयान से यह इशारा दिया कि बिग बॉस के घर में रह रहे सदस्य न सिर्फ अंदर बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों के लगातार जजमेंट और कमेंट्स का सामना करते हैं. वहीं, अभिषेक बजाज के चेहरे पर इस बयान के दौरान तनाव साफ दिखा. साथी कंटेस्टेंट अशनूर कौर ने तुरंत उन्हें शांत किया और कहा कि उन्हें इस बात को दिल पर नहीं लेना चाहिए.

अभिषेक बजाज की पर्सनल लाइफ पर फिर आई नजर

घर के बाहर भी अभिषेक बजाज की निजी जिंदगी इन दिनों सुर्खियों में है. बता दें कि अभिषेक की शादी आकांक्षा जिंदल से हुई थी. दोनों ने करीब सात साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद नवंबर 2017 में शादी की थी. यह शादी मुंबई के Gateway of India के पास एक यॉट पर रोमांटिक प्रपोजल से शुरू हुई थी. हालांकि कुछ सालों बाद यह रिश्ता टूट गया और दोनों ने अलग होने का फैसला किया. अभिषेक ने हमेशा इस मामले पर सोशल मीडिया पर चुप्पी बनाए रखी.

कौन है आकांक्षा जिंदल?

आकांक्षा जिंदल एक Company Secretary हैं और सोशल मीडिया पर एक जानी-मानी Lifestyle Influencer भी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह ट्रैवल, फैशन और मोटिवेशनल कंटेंट शेयर करती हैं और ज्यादातर विवादों से दूर रहती हैं. उन्होंने 2018 के बाद अभिषेक के साथ कोई भी तस्वीर शेयर नहीं की थी, जिससे लोगों को उनके रिश्ते में आई दरार का अंदाजा पहले ही लग गया था. हाल ही में पत्रकार विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने आरोप लगाया कि अभिषेक उनसे वफादार नहीं थे और उनमें संवेदना की कमी थी.

आकांक्षा ने बताया कि “हमारे बीच एक बार मिसकैरेज हुआ था, उस दौरान मैं टूट चुकी थी लेकिन उन्होंने मेरी हालत को कभी गंभीरता से नहीं लिया. कई बार उन्होंने मुझे मैनिपुलेट किया और गैसलाइट किया.”हालांकि आकांक्षा ने यह भी कहा कि उन्हें बिग बॉस 19 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने साफ किया कि वह अपनी पहचान किसी की “ex” बनकर नहीं बल्कि अपने काम से बनाना चाहती हैं.

अभिषेक की टीम का जवाब: “फेम डिगर” बताया

आकांक्षा के इन आरोपों के बाद अभिषेक बजाज की टीम ने उनके behalf पर एक स्टेटमेंट जारी किया था. यह बयान शो में उनके प्रवेश से पहले लिखा गया था, जिसमें आकांक्षा को “fame digger” कहा गया और अपील की गई कि अभिषेक की गैरमौजूदगी में उनकी निजी जिंदगी पर चर्चा न की जाए.

घर के अंदर अभिषेक की बढ़ती लोकप्रियता

शो के अंदर अभिषेक बजाज अपनी ईमानदार और स्पष्टवादी छवि से दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं. उनकी अशनूर कौर के साथ बढ़ती दोस्ती को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. दोनों की हल्की-फुल्की नोकझोंक और भावनात्मक बातचीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सलमान खान ने भी एपिसोड के दौरान अभिषेक की तारीफ की और कहा कि वह “clean-hearted” हैं और हर स्थिति का सामना बिना दिखावे के करते हैं.

Similar News