पत्नी Shefali Jariwala की मौत से पहले कहां थे Parag Tyagi? सिक्योरिटी गार्ड ने खोले रात के राज़

शेफाली जरीवाला की मौत की खबर पर फैंस को भरोसा नहीं हो रहा है. जहां डॉक्टर्स बॉडी का पोस्टमार्टम कर चुके हैं. आज ही एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार भी होगा. उनकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है. अब इस मामले में शेफाली के सिक्योरिटी गार्ड का बयान सामने आया है.;

( Image Source:  Instagram- shefalijariwala )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 28 Jun 2025 5:41 PM IST

27 जून की रात मुंबई की चमक-दमक के बीच एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. कहा जा रहा है कि कांटा लगा फेम और मॉडल शेफाली जरीवाला की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. हालांकि, मुंबई पुलिस ने बताया कि एक्ट्रेस की बॉडी उनके अपार्टमेंट में मिली. 

शेफाली की अचानक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे में सवाल बनता है कि आखिर इस दौरान उनके पति पराग त्यागी कहां थे? इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड ने भी कुछ खुलासे किए हैं. चलिए जानते हैं आखिर कल रात हुआ क्या था?

मौत से पहले कहां थे पराग?

 

पराग ने अपने इंस्टाग्राम पर अपडेट दिया था कि वह शेफाली की मौत से महज कुछ घंटे पहले कहां थे. दरअसल एक्टर जिम में वर्कआउट कर रहे थे. जहां एक्टर ने वर्कआउट के बाद अपनी मसल्स की फोटो पोस्ट की थी.

चौकीदार ने बताया कल रात का सच

शेफाली की सोसायटी के चौकीदार शत्रुघ्न ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे शेफाली को गाड़ी से ले जाया गया था. उन्हें रात के करीब एक बजे पता चला कि एक्ट्रेस की मौत हो गई है. इतना ही नहीं, शत्रुघ्न ने यह भी कहा कि महज एक दिन पहले ही उन्होंने शेफाली और पराग को एक साथ टहलते हुए देखा था.

पत्नी की मौत से टूटे पराग

शेफाली जरीवाला की मौत के कुछ ही घंटों बाद उनके पति पराग त्यागी को अस्पताल के बाहर टूटे हुए हाल में देखा गया. जैसे ही फोटोग्राफर्स ने उनकी फोटो लेने की कोशिश की, पराग ने तुरंत अपने चेहरे को हाथ से ढक लिया, मानो वो इस दर्द को किसी की नज़रों के सामने नहीं जीना चाहते थे. वीडियो में उनका दर्द साफ झलक रहा था.  एक ऐसा शख्स जो अपनी पत्नी को खोने के बाद खुद को संभालने की कोशिश में नज़र आ रहा था.

Similar News