जित्थे बचपन गुजरा मेरा यार... पाकिस्तान में कैसा दिखता है मनोज कुमार का घर? देखिए तस्वीरें

बॉलीवुड के "भारत कुमार" कहे जाने वाले मनोज कुमार का जन्म पाकिस्तान के जडियाला शेर खान (जिला शेखूपुरा) में हुआ था. देश के बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया. लेकिन क्या आप जानते हैं, आज पाकिस्तान में उनका पैतृक घर कैसा दिखता है? आइए उनके पाकिस्तान के घरों की तस्वीरों को देखते हैं...;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 5 April 2025 12:21 AM IST

Indian Actor Manoj Kumar Birthplace in Pakistan: यह कहानी है मनोज कुमार की, जिन्होंने  में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. आजादी के बाद, 9 अक्टूबर 1956 को, वह फिल्मों में हीरो बनने का सपना लेकर दिल्ली से मुंबई पहुंचे. अगले ही साल उन्हें फिल्म में एंट्री मिल गई, और फिर उन्होंने हिंदी सिनेमा में खूब नाम कमाया. उनकी देशभक्ति से भरी फिल्मों ने उन्हें "मनोज कुमार" से ज्यादा 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर कर दिया.

पाक से जुदाई का गम मनोज कुमार को

मनोज कुमार का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन देश के बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया. बंटवारे की हिंसा में उन्होंने अपने भाई और चाचा को खो दिया था. इस दर्दनाक घटना के बाद उन्होंने अपने पिता से कहा था 'कभी हिंसा मत करना'. आज हम आपको पाकिस्तान में स्थित उनके पैतृक घर की झलक दिखाने जा रहे हैं. बंटवारे के बाद वह अपने जन्मस्थान से हमेशा के लिए दूर हो गए थे, लेकिन उनके दिल में इस जुदाई का गहरा दर्द था. उनके घर की दीवारों में आज भी इतिहास की कहानियां छिपी हैं, जो उस दौर की गवाही देती हैं.

मनोज कुमार अपने घर को याद करते हुए कहते है कि.... 

मनोज कुमार एक वीडियो में कहते है कि- अपने गांव जड़ियाला शेर खान (जो अब पाकिस्तान के जिला शेखूपुरा में है) की यादें साझा कर रहे हैं. वह इस बात को व्यक्त कर रहे हैं कि जो व्यक्ति अमेरिका से वापस लौट सकता है, वह अपने बचपन की गलियों को नहीं भूल सकता. मनोज कुमार ने अपने जन्मस्थान की यादों को 'सोढ़े तख़्ती है पंजाब दी, सोढ़े गालिया दी मेरा यार' जैसे शब्दों में पिरोया, जो उनके गांव और पंजाब के प्रति गहरे लगाव को दर्शाता है. यह बयान भारत-पाक विभाजन के दर्द और अपने जन्मस्थल से अलग होने की पीड़ा को भी दर्शाता है, जिसे लाखों लोगों ने महसूस किया था.

पाकिस्ता के ऐबटाबाद में हुआ यह घर है जो पाक के जंडियाला शेर खान और लाहौर जैसे इलाक़ों में है. इन तस्वीर को देखकर उनके मनोज कुमार के पूराने दिनों को याद किया जा सकता है जिसमें वह इन गालियों में उनका बचपन बीता है. हालांकि वह अपने पूराने घरों को याद करते थे. नोट- यह वीडियो तीन साल पूराना है फोटो और जानकारी इस वीडियो के आधार यानी मीडिया टॉप के मुताबिक है इसकी पुष्टि स्टेट मिरर नहीं करता है कि फिलहाल मनोज कुमार का घर है कि गिर गया.

Full View

Similar News