April 4, 2025
इनका नाम हरिकिशन गोस्वामी था जो बाद में मनोज कुमार के नाम से मशहूर हुए
बात है 1957 में फिल्म फ़ैशन में मनोज कुमार को भिखारी का रोल मिला
मनोज कुमार का जन्म पाक के ऐबटाबाद में हुआ जो जंडियाला शेर खान और लाहौर जैसे इलाक़ों से है.
भारत और पाकिस्तान में देश के बंटवारा जो बाद में दूसरा नाम मनोज का भारत हो गया.
बंटवारे के बाद हिंसा में चाचा और भाई को खो दिया लेकिन मेरा पिता ने लाल किले से नारा लगाया.
मनोज कुमार के बचपन के हीरो भगत सिंह थे और वह उनके बारे में ज्यादा जानना चाहते थे.
4 अप्रैल 2025 को मनोज कुमार ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया.