'जब पैसे नहीं होते तो...' यंग ऐज में कास्टिंग काउच का शिकार हुए थे Ravi Kishan, कहा- इसका पछतावा हुआ
रवि किशन ने कहा कि जब वह फिल्मों में करियर बनाने के लिए मुंबई आए थे तब उन्हें अपनी यंग ऐज में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस फेज के दौरान कुछ लोगों ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन उनकी मांगों को नहीं माना.;
एक्टर और पॉलिटिशियन रवि किशन (Ravi Kishan), जिन्होंने हिंदी लैंग्वेज इंडस्ट्री में खुद को स्टैब्लिश करने के अलावा, 450 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच का अनुभव करने के बारे में बात की.
उन्होंने कहा कि वह यंग ऐज में बिहार में अपना गांव छोड़कर मुंबई चले गए, जहां वह काम के लिए बेताब थे क्योंकि उन्होंने अपनी यंग ऐज में बेहद गरीबी देखी थी. इस फेज के दौरान, कुछ लोगों ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने धैर्य दिखाया और उनकी मांगों को नहीं माना.
लोग आपका फायेदा उठाएंगे
यूट्यूब पर शुभंकर मिश्रा के साथ एक इंटरव्यू में, रवि किशन से पूछा गया कि क्या यह सच है कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में मेल भी कास्टिंग काउच का शिकार होते हैं. उन्होंने कहा, 'जब आप यंग और अच्छे दिखने वाले होते हैं, जब आप फिट होते हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं होते हैं, तो कुछ लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि कई क्षेत्रों में होता है. वे अपना हाथ आजमाते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह काम करेगा.'
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अपनी यंग ऐज में ऐसे कई हमलों का सामना किया है. उन्होंने कहा, 'मैं दुबला था, मेरे लंबे बाल थे, मैंने बाली पहनी थी. मैं सभी को बताना चाहूंगा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जिन्होंने ऐसे शॉर्टकट अपनाने की कोशिश की है और उन्हें इसके लिए बेहद पछतावा हुआ है. वे अडिक्शन्स में फंस गए हैं, या उन्होंने अपनी जान ले ली है.'
मेरे दोस्त स्टार बल गए
रवि किशन ने कहा कि उन्होंने धैर्य बनाए रखना चुना और सफलता और स्टारडम के लिए आसान रास्ता नहीं चुना. किशन ने कहा, 'मैंने शॉर्टकट मेथड से किसी को स्टार बनते नहीं देखा. अपने समय आने की इन्तजार करें, सब्र रखो. मैं खुद से कहूंगा कि एक दिन मेरे लिए सूरज उगेगा. 90 के दशक में मेरे सभी दोस्त, अक्षय कुमार और अजय देवगन, सुपरस्टार बन गए. लेकिन मैंने अपने समय का इंतजार किया.'
'मामला लीगल' के दूसरे सीजन में आएंगे नजर
रवि किशन को हाल ही में फिल्म 'लापता लेडीज' में देखा गया था, जिसे ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया था. यह बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगिरी में लंबी लिस्ट में जगह बनाने में विफल रही. किशन को नेटफ्लिक्स सीरीज 'मामला लीगल' है में भी काम करते देखा गया है. वह जल्द इस सीरीज के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगे.