कभी पड़े जूते, तो कभी शूटिंग के दौरान लगा चाकू, Nana Patekar की फिल्मों से जुड़े हैं गजब किस्से
Nana Patekar आर्मी ज्वॉइन करना चाहते थे. वह कारगिल युद्ध के दौरान दो महीने तक सेना के साथ जुड़े थे. फिल्म प्रहार भी आर्मी बैकग्राउंड पर थी, जिसके लिए उन्होंने तीन साल तक आर्मी ट्रेनिंग प्रोग्राम किया था.;
नाना पाटेकर एक बेहतरीन एक्टर हैं. वह 50 साल से सिनेमा से जुड़े हुए हैं. इस दौरान नाना ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. आज भी लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं. जल्द ही नाना पाटेकर फिल्म अपने ही देते हैं अपनों को वनवास में नजर आएंगे.
नाना की फिल्मोंग्राफी की बात की जाए, तो उन्होंने कॉमेडी से लेकर नेगेटिव रोल तक निभाए हैं. उनकी फिल्मों से जुड़े कई किस्से हैं, जिनके बारे में आज भी कम ही लोग जानते हैं. चाकू लगने से लेकर जलने तक, नाना पाटेकर की फिल्मी दुनिया में बहुत कुछ हुआ है.
जब असल में लगा चाकू
नाना पाटेकर ने सलाम बॉम्बे का एक किस्सा सुनाया था, जहां उन्हें शूटिंग के दौरान चाकू लग गया था. हुआ कुछ यूं था कि एक सीन के दौरान एक आदमी को नाना पर चाकू से वार करना होता है. जहां उनकी कमर पर टायर बंधा होता है. लेकिन उस लड़के ने ज्यादा ताकत से मारा था, जिसके कारण असल में नाना पाटेकर को चाकू लग गया और खून बहना शुरू हो गया. इस पर सभी लोग सोच रहे थे कि उन्होंने कितनी बेहतरीन एक्टिंग की है.
परिंदा फिल्म में जल गए थे नाना
यह बात फिल्म परिंदा की है. इस फिल्म के लिए पहले जैकी श्रॉफ का रोल नाना पाटेकर को दिया गया था. इसके बाद उन्हें अन्ना का रोल मिला. इस फिल्म के क्लाइमेक्स में उन्हें जलते हुए दिखाया गया है. नाना सच में जल गए थे. एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने बताया कि वह उस आग में असलियत में जल गए थे. इसके कारण वह 60 दिन तक अस्पताल में थे. उनकी स्किन, मूंछे, आइब्रो और पलकें कुछ भी नहीं बचा था. इस फिल्म के बाद वह एक साल तक काम नहीं कर पाए थे.
विधु विनोद चोपड़ा से झगड़ा
फिल्म परिंदा से कई किस्से जुड़े हुए हैं. इस फिल्म में नाना और विधु विनोद चोपड़ा का झगड़ा हो गया था. एक रियलिटी शो के दौरान विधु ने बताया कि नाना हर सीन में गाली देते थे. इतना ही नहीं, एक बार बिना शूटिंग के घर जाने लगे.इस पर मैंने नाना से कहा कि मेरे पैसे देकर वापस जाओ. मेरा नुकसान मत करो. इसके बाद मैंने नाना का कु्र्ता फाड़ दिया. इतने में शॉट रेडी हो गया था. जहां नाना बनियान पहने बैठकर रोते हैं. यह शॉट तुरंत झगड़े के बाद लिया गया. यह शॉट परफेक्ट था. इसके बाद नाना ने मुझे लगे से लगा लिया.
जब नाना को पड़ते थे जूते
नाना ने पुरुष नाम के एक नाटक में 16 काम किया था. इस नाटक में उनका विलेन का रोल इतना घिनौना था कि बीच परफॉर्मेंस में नाना को महिलाओं से जूते पड़ते थे. इसके बाद जब नाना से महिलाएं जूते वापस मांगने आती थीं, तो वह मना कर देते थे और उन्हें सम्मान के तौर पर अपने पास रखते थे.