'मेरा करियर हो गया है खत्म'...जब रणबीर कपूर के साथ स्मोकिंग करते हुए माहिरा खान की फोटो हुई थी वायरल
माहिरा खान ने शाहरुख खान की फिल्म रईस में काम किया है. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था. हालांकि, एक्ट्रेस का यह सफर आसान नहीं रहा. एक समय था, जब उन्हें बैन कर दिया गया था.;
माहिरा खान पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने करियर और पर्सनल लाइफ में कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन वह हमेशा कमबैक करने में कामयाब रही हैं. माहिरा खान एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगल मदर भी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन कठिनाइयों के बारे में खुलकर बात की, जिनका सामना उन्हें तब करना पड़ा जब अन्य पाकिस्तानी कलाकारों के साथ उन्हें भी भारतीय फिल्मों में एक्टिंग करने से बैन कर दिया गया था.
इतना ही नहीं, एक्ट्रेस की रणबीर कपूर के साथ स्मोकिंग करते हुई वायरल हुई पर भी बातें कहीं. इस फोटो के वायरल होने के बाद मीडिया में यह कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. बीबीसी एशियन नेटवर्क से बात करते हुए माहिरा ने अपने जीवन के उतार-चढ़ाव भरे समय के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यह एक पागलपन भरा सफर रहा है. मेरे साथ-साथ मेरी ऑडियंस ने भी इस सफर को तय किया है.
'मेरा करियर हो गया खत्म'
माहिरा खान ने कहा कि पहले तलाक फिर एक बच्चे को जन्म देना. इस सफर में मेरे बच्चे का मेरे साथ होना. इतने लंबे समय तक सिंगल रहना. इसके बाद उन फोटो का वायरल होना. इतना ही नहीं, किसी दूसरे देश में बैन होना. यह सब पागलपन से ही तो भरा हुआ है. यह एक मुश्किल समय था, लेकिन ऐसे पल भी आए, जो काफी कठिन रहे, लेकिन मैंने उन्हें शेयर न करने का फैसला लिया था. इसके आगे माहिरा ने बताया कि जब रणबीर के साथ उनकी फोटोज वायरल हुई थीं, तो उन्हें लगा कि उनका करियर खत्म हो गया है.
बीबीसी में छपा आर्टिकल
एक्ट्रेस ने कहा कि जब तस्वीरें सामने आईं, तो बीबीसी में 'द लिटिल व्हाइट ड्रेस' नाम का एक आर्टिकल छपा था. असलियत में मुझे लगता है कि मैं समझ गई थी. मुझे याद है कि मैंने इसे पढ़ा और सोचा कि क्या मेरा करियर खत्म हो गया है? मुझे अभी भी याद है कि उस आर्टिकल में लिखा था कि एक ऐसी महिला जिसने वह सफलता हासिल की है, जो पाकिस्तान में किसी ने नहीं की. सभी एड में ये था. अब यह सब खत्म हो गया है. उसका क्या होगा?'
पर्सनल लाइफ पर पड़ा असर
माहिरा ने कहा कि यह सब पढ़ने के बाद मैं सोचने लगी 'अरे वाह' लेकिन मैंने खुद से कहा 'क्या तुम पागल हो? यह खत्म होने वाला है. ऐसा कुछ नहीं होगा, लेकिन मैं झूठ नहीं बोलूंगी कि वह समय बहुत कठिन था. मैं बिस्तर से बाहर नहीं निकलती थी. मैं रोज़ रोती थी. इस फोटो ने मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अफेक्ट किया था. इसके चलते मेरी पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ हुआ था.