आखिर क्यों अदिति राव ने कहा Mallika Sherawat के ब्रेस्ट में है 'सिलिकॉन', VIDEO वायरल

अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां मर्डर 3 की प्रमोशन के दौरान अदिति ने कुछ ऐसा कहा, जिससे कॉन्ट्रोवर्सी हो गई. प्रमोशन इवेंट में एक्टेस से मल्लिका शेरावत के बारे में पूछा, तो अदिति ने इस पर ऐसा जवाब दिया था, जिसे सुन सब हैरान हो गए थे.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 13 April 2025 2:50 PM IST

डेब्यू के दो साल बाद ही मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड में मर्डर फिल्म से रातोंरात स्टार बन गई थी. इस फिल्म में उनके बोल्ड सीन ने तहलका मचा दिया था और बोल्डनेस के मामले में एक नया स्टैंडर्ड सेट कर दिया था.

इसके बाद इस फिल्म की दो फैचाइजी आई, जिसमें मर्डर 3 में अदिति राव हैदरी ने काम किया था. ऐसे में एक बार अदिति ने मल्लिका शेरावत को तंज कसते हुए कहा था कि यह फिल्म स्किन दिखाने से ज्यादा इमोशन के बारे में है.

मल्लिका शेरावत के ब्रेस्ट में है सिलिकॉन

अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां मर्डर 3 की प्रमोशन के दौरान अदिति ने कुछ ऐसा कहा, जिससे कॉन्ट्रोवर्सी हो गई. प्रमोशन इवेंट में एक्टेस से मल्लिका शेरावत के बारे में पूछा, तो अदिति ने इस पर ऐसा जवाब दिया था, जिसे सुन सब हैरान हो गए थे. अदिति ने कहा कि ' मुझे लगता है कि आपकी आत्मा में स्टील होना चाहिए न कि आपके सीने में सिलिकॉन'. यह सुन रणदीप हुड्डा हैरान हो गए थे. इसके आगे उन्होंने कहा कि प्लास्टिक सर्जरी करना पर्सनल चीज है और इसके लिए किसी को जज नहीं करना चाहिए.'

अदिति राव- मल्लिका शेरावत का वर्क फ्रंट

आखिरी बार अदिति राव हैदरी को संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में देखा गया था, जहां उनका गजगामिनी वॉक ने इंटरनेट पर आग लगा दी थी. वहीं, साल 2024 में अदिति ने सिद्धार्थ के साथ शादी रचाई. दूसरी ओर, मल्लिका शेरवात ने विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से बॉलीवुड में कमबैक किया है. 

Similar News