आखिर क्या करने वाली हैं दीपिका कि बन जाएंगी सुहाना खान की मां? यूजर्स बोले- हर किसी की मम्मी डीपी
दीपिका पादुकोण अब एक नया और दिलचस्प किरदार निभाने जा रही हैं, जो उनके करियर में एक नया मोड़ साबित हो सकता है. वह शाहरुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान की डेब्यू फिल्म किंग में उनकी मां की भूमिका निभाने वाली हैं. इस फिल्म में शाहरुख़ खुद भी अहम किरदार में नजर आएंगे. पहले इसे सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन अब इसे सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं. दीपिका इससे पहले भी कई फिल्मों में मां का रोल कर चुकी हैं, लेकिन फैंस अब उन्हें एक बार फिर लीड रोल में देखने की ख्वाहिश जता रहे हैं.;
आपको याद होगा, साल 2007 में फराह ख़ान की फिल्म ओम शांति ओम रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख़ ख़ान अपने करियर के शिखर पर थे और दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म से बॉलीवुड में शानदार डेब्यू किया था. शांति प्रिया और सैंडी के किरदारों में दीपिका ने दर्शकों का दिल जीत लिया था, और फिल्म भी बड़ी हिट साबित हुई थी. तब से लेकर अब तक दीपिका ने न सिर्फ देश में, बल्कि दुनियाभर में एक ग्लोबल सुपरस्टार के तौर पर अपनी पहचान बना ली है.
अब इस कहानी ने एक दिलचस्प मोड़ लिया है. दीपिका आज उस मुकाम पर हैं जहां वह अपने पहले को-स्टार और मेंटर शाहरुख़ ख़ान की बेटी, सुहाना ख़ान की डेब्यू फिल्म किंग में उन्हें ऑन-स्क्रीन गाइड करती नज़र आएंगी. खास बात यह है कि इस फिल्म में दीपिका, सुहाना की मां का किरदार निभा रही हैं — और यहीं से यह कहानी पूरी तरह ‘फुल सर्कल’ हो जाती है.
किस फिल्म में सुहाना की मां होगी दीपिका?
वहीं बात करें कि सुहाना की पहली फिल्म कौन सी होगी, जिसमें किंग, जो सुहाना की पहली थिएटर रिलीज़ होगी. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की शुरुआत में डायरेक्टर सुजॉय घोष थे, लेकिन अब इसे पठान और फाइटर फेम सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. दीपिका बनेंगी सुहाना की ऑन-स्क्रीन मां. यह जानकर यूजर्स तरह- तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
Peeping Moon की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका इस फिल्म में सुहाना ख़ान की मां की भूमिका निभाएंगी. यह खबर ऐसे समय पर आई है जब दीपिका लगातार मां के किरदार निभा रही हैं. जवान (2023) में शाहरुख की मां, ब्रह्मास्त्र (2022) में रणबीर की मां और कल्कि 2898 AD (2024) में कल्कि की मां. यानी छोटे दुआ पादुकोण सिंह की मम्मी रियल लाइफ में सुपरस्टार हैं और रील लाइफ में भी हर किसी की मम्मी बनती जा रही हैं!
क्या कह रहे सोशल मीडिया यूजर्स?
सोशल मीडिया पर फैंस ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि दीपिका को बार-बार मां या कैमियो रोल्स में क्यों डाला जा रहा है. कुछ मजेदार और तंज कसते कमेंट्स भी सामने आए- सहाना की, शाहरुख़ की, आगे चलकर आर्यन की भी मम्मी बनेगी DP', दीपिका इन हर मम्मी एरा, अब बस करो ये सब, एक बार फिर SRK और सिद्धार्थ आनंद!. इतने बड़े सुपरस्टार की ये हालत कर दी कि अब सिर्फ साइड रोल या कैमियो मिल रहे हैं!'