खरीद लिहला कोर्ट हम दाम से... पुलिस प्रशासन को लेकर क्या बोलीं वायरल MMS वाली 15 साल की एक्ट्रेस काजल कुमारी, देखें Video

वायरल MMS केस के बाद एक्ट्रेस काजल कुमारी ने अब सोशल मीडिया पर नया रील वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो भोजपुरी सिंगर टुनटुन यादव के गीत “खरीद लिहिना कोर्ट दाम से” पर एक्ट करती नजर आईं. इसे लेकर चर्चा है कि काजल ने ये वीडियो उन लोगों को जवाब देने के लिए बनाया है जिन्होंने उनका MMS वायरल किया था. रील के जरिए काजल ने साफ संदेश दिया है — “अब जवाब मिलेगा, दाम से नहीं तो नाम से.”;

( Image Source:  insta/kajalkumari )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 9 Nov 2025 3:12 PM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री की दुनिया में एक बार फिर से हलचल मच गई है. कुछ समय पहले अपने वायरल MMS के कारण सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस काजल कुमारी ने अब सोशल मीडिया पर एक नया रील वीडियो शेयर कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस बार उन्होंने किसी बयान या सफाई से नहीं, बल्कि इशारों-इशारों में करारा जवाब दिया है.

काजल कुमारी ने इंस्टाग्राम पर भोजपुरी सिंगर टुनटुन यादव के गाने “खरीद लिहल कोर्ट दाम से” पर रील पोस्ट की है. वीडियो में उनकी बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन साफ दिखा रहे हैं कि यह किसी सामान्य मनोरंजन रील से ज्यादा है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह रील उन लोगों के लिए चेतावनी है जिन्होंने उनका प्राइवेट वीडियो वायरल किया था. 

इस वीडियो को देखने के लिए यहां क्लिक करें

गाने के जरिए दिया जवाब

काजल कुमारी का यह रील वीडियो कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर छा गया. टुनटुन यादव के पॉपुलर गाने “खरीद लिहल कोर्ट दाम से” पर एक्ट करती नजर आईं काजल का स्टाइल फैंस को खूब भा रहा है. वीडियो में वह आत्मविश्वास से भरी दिख रही हैं, मानो कह रही हों अब हालात उनके हाथ में हैं.

‘कोर्ट’ का किया जिक्र

गाने के बोल में “कोर्ट” का जिक्र आने से यूजर्स यह मान रहे हैं कि काजल ने इसे जानबूझकर चुना है. कई सोशल मीडिया कमेंट्स में कहा गया कि वह यह रील बनाकर कानूनी कार्रवाई की ओर इशारा कर रही हैं. कुछ लोगों ने लिखा, “अब कोर्ट में जवाब मिलेगा, सोशल मीडिया पर नहीं.”

पुलिस और प्रशासन को लेकर बयान

MMS वायरल होने के बाद काजल ने कहा था कि जिसने मेरे साथ गलत किया, उसे कानून सजा देगा. मुझे किसी से डर नहीं.” उनके इस बयान ने फिर से चर्चा को हवा दे दी है.

वायरल MMS के बाद बदल गई जिंदगी

वायरल MMS घटना के बाद काजल कुमारी का जीवन पूरी तरह बदल गया. जहां पहले लोग उन्हें केवल एक कलाकार के रूप में जानते थे, वहीं अब वह सोशल मीडिया पर एक संघर्ष और हिम्मत की प्रतीक बन चुकी हैं. उनकी फैन फॉलोइंग में अचानक बड़ा उछाल आया है.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

काजल की इस नई रील पर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं. कुछ लोग उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. लेकिन ज्यादातर दर्शक यह मानते हैं कि उन्होंने यह कदम साहस और आत्मविश्वास का प्रतीक बनकर उठाया है.

इंडस्ट्री में नई शुरुआत की तैयारी

सूत्रों के अनुसार, काजल अब जल्द ही एक नए भोजपुरी म्यूजिक वीडियो और वेब प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी छवि को सकारात्मक दिशा देने का फैसला किया है और कई प्रोड्यूसर उनके साथ काम करने के इच्छुक हैं.

Similar News