WAVES 2025 : Shahrukh Khan ने शेयर की ‘इनसाइडर वर्सेज आउटसाइडर’ पर बेबाक राय, कहा- फर्क मायने नहीं रखता

WAVES 2025 समिट में शाहरुख खान ने शिरकत की उन्होंने 'द जर्नी: फ्रॉम आउटसाइडर टू रूलर' नाम के सेशन में दिल छू लेने वाली जर्नी शेयर की. इस सेशन की जिम्मेदारी करण जौहर और दीपिका पादुकोण ने संभाली। उन्होंने 'इनसाइडर वर्सेज आउटसाइडर' पर अपनी बहस छेड़ी.;

( Image Source:  X )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

गुरुवार को मुंबई में आयोजित WAVES 2025 समिट में बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान अपने मजाकिया अंदाज में नजर आए, लेकिन इस मंच पर उन्होंने कुछ गंभीर और प्रेरणादायक बातें भी साझा की. 'द जर्नी: फ्रॉम आउटसाइडर टू रूलर' नाम के सेशन में वे एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ शामिल हुए, जिसका ऑपरेशन फिल्म निर्माता करण जौहर ने किया. इस मौके पर शाहरुख ने न केवल अपनी फिल्मी यात्रा को दर्शकों से शेयर किया, बल्कि बॉलीवुड में सालों से चली आ रही 'इनसाइडर वर्सेज आउटसाइडर' बहस पर भी अपनी स्पष्ट और सशक्त राय रखी.

किंग खान ने कहा, 'जरुरी यह नहीं कि आप कहां से आते हैं, बल्कि आप क्या बनते हैं.' शाहरुख जिनका कोई फैमिली फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा है और जिन्होंने टीवी सीरियल्स से अपने करियर की शुरुआत की थी, उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर कहा, 'मुझे इनसाइडर और आउटसाइडर के बीच के अंतर से परेशानी है. मुझे लगता है कि ये फर्क अब कोई मायने नहीं रखता.'

मैं बहुत भूखा था, बहुत मेहनत की

उन्होंने आगे कहा कि आज भी ‘भूख’, ‘एम्बिशन’ और ‘हार्ड वर्क’ जैसे शब्दों को अक्सर रोमांटिक बना दिया जाता है, लेकिन इनके पीछे असल स्ट्रगल और मेन्टल स्ट्रेंथ होती है. लोग कहते हैं, 'मैं बहुत भूखा था, बहुत मेहनत की', पर ये महज शब्द नहीं हैं, ये जज़्बा है.' उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें खुले दिल और बाहों से अपनाया, जिससे उन्हें महसूस हुआ कि यह उनकी अपनी इंडस्ट्री है.'

बिना किसी फिल्मी परिवार के इंडस्ट्री में पहचान 

शाहरुख़ ने आगे कहा, 'यह मायने नहीं रखता कि आप कहां से आते हैं. मायने यह रखता है कि आप जिस दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं, उसमें कैसे टिकते हैं, चाहे वह एक्टिंग हो, बिजनेस या पॉलिटिक्स.' इस इंस्पिरेशनल सेशन के दौरान दीपिका पादुकोण ने भी अपनी यात्रा को शेयर किया और बताया कि किस तरह उन्होंने बिना किसी फिल्मी परिवार के सहारे इंडस्ट्री में जगह बनाई. करण जौहर ने दोनों की सफलताओं को सराहते हुए इस सेशन को एक ऑनेस्टी और ईमोशनल चर्चा का मंच बना दिया.

WAVES 2025 समिट: सितारों से सजी शाम

WAVES 2025 समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस ग्रैंड आयोजन में भारतीय सिनेमा और संस्कृति के कई दिग्गज शामिल हुए. इसमें रजनीकांत, मोहनलाल, चिरंजीवी, आमिर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अल्लू अर्जुन, अनिल कपूर, हेमा मालिनी, सैफ अली खान, और शाहिद कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों की उपस्थिति रही. यह इवेंट 1 मई से शुरू हुआ है जो चार मई तक चलेगा 

Similar News