War 2 का पोस्ट-क्रेडिट सीन वायरल, Boby Doel की एंट्री से जुड़ा Alia Bhatt का कैमियो सीक्रेट
पहले ही दावा किया गया था कि बॉबी देओल 'अल्फ़ा' में विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं. इस हिसाब से, यह पोस्ट-क्रेडिट सीन इस ओर इशारा करता है कि बॉबी देओल का किरदार आलिया के किरदार को बचपन में ट्रेनिंग देगा, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ी होगी, दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएंगे.;
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की मचअवेटेड फिल्म 'वॉर 2' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा थी. मेकर्स और स्टार कास्ट ने फैन्स से खास अपील की थी कि फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर कोई भी बड़ा स्पॉइलर शेयर न करें, ताकि बाकी दर्शकों का मज़ा खराब न हो. लेकिन, इसके बावजूद बॉबी देओल वाला पोस्ट-क्रेडिट सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब लोग उसी की चर्चा कर रहे हैं.
'वॉर 2' के इस पोस्ट-क्रेडिट सीन में, बॉबी देओल के किरदार की एक झलक दिखाई जाती है, जो आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की आने वाली फिल्म "अल्फ़ा" से जुड़ा हुआ है. इस सीन में बॉबी देओल एक छोटी लड़की के हाथ पर एक सीक्रेट एजेंसी का लोगो बनाते नजर आते हैं. फैन्स का मानना है कि यह छोटी लड़की शायद आलिया भट्ट के किरदार का बचपन हो सकता है.
बॉबी और आलिया का कैमियो
रिपोर्ट्स में पहले ही दावा किया गया था कि बॉबी देओल 'अल्फ़ा' में विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं. इस हिसाब से, यह पोस्ट-क्रेडिट सीन इस ओर इशारा करता है कि बॉबी देओल का किरदार आलिया के किरदार को बचपन में ट्रेनिंग देगा, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ी होगी, दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएंगे. कुछ दिन पहले, आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'वॉर 2' का ट्रेलर शेयर किया था और लिखा था, 'मज़ेदार 14 तारीख को मिलते हैं. मेरे पास के किसी सिनेमाघर में.'
शरवरी वाघ भी आएंगी नजर
पहली नजर में यह बस एक सपोर्टिव मैसेज लगा, लेकिन 'मेरे पास के किसी सिनेमाघर' वाली लाइन ने फैन्स के कान खड़े कर दिए और यह अटकलें लगने लगीं कि शायद आलिया का फिल्म में कैमियो है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आलिया भट्ट और शरवरी वाघ दोनों ही 'वॉर 2' के पोस्ट-क्रेडिट सीन में नजर आने वाली थी. यह कैमियो न केवल 'अल्फ़ा' की कहानी की झलक देता, बल्कि दोनों एक्ट्रेस के किरदारों की ताकत और रहस्य का भी हिंट देता.
एक कैमियो नहीं आने वाली कहानी नींव है
एक सूत्र ने बताया, 'यह छोटा जरूर है, लेकिन इसमें काफी सस्पेंस और इंटेंस मोमेंट्स हैं. यह सिर्फ एक कैमियो नहीं है, बल्कि आने वाली कहानी की नींव है.' रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कैमियो को इस साल की शुरुआत में बेहद गुप्त तरीके से शूट किया गया था. सेट पर केवल कुछ भरोसेमंद क्रू मेंबर्स मौजूद थे, ताकि किसी को भी इसकी भनक न लगे. हालांकि, अब खबर आ रही है कि न तो आलिया और न ही शरवरी ने वास्तव में यह कैमियो किया है. दूसरी ओर, बॉबी देओल का पोस्ट-क्रेडिट सीन पहले ही वायरल हो चुका है और फैन्स इसके बारे में जमकर चर्चा कर रहे हैं.